logo-image

VIDEO: ठाणे पोलिंग बूथ पर मतदान के दौरान एक शख्स ने फेंकी स्याही, बोला- EVM पर विश्वास नहीं

पुलिस ने शख्स सुनील को गिरफ़्तार कर लिया है, आगे की जांच कर रही है

Updated on: 21 Oct 2019, 07:40 PM

महाराष्ट्र:

महाराष्ट्र विधानसभा के सभी सीटों पर सोमवार यानी आज मतदान चल रहा है. इस दौरान ठाणे पोलिंग बूथ के अंदर बड़ा ही तमाशा देखने को मिला. एक शख्स मतदान करने गया और मतदान रूम में स्याही फेंक दिया. स्याही फेंकने वाले व्यक्ति का नाम सुनील खांबे है. स्याही फेंकने का कारण उसने बताया की EVM पर उसका विश्वास नहीं है. इससे काफ़ी घोटाला हुआ है. पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया है. आगे की जांच कर रही है.

सुनील मतदान करने EVM के पास गया लेकिन मतदान नहीं किया. मतदान रूम में EVM पर स्याही फेंक दी. इसपर काफी बवाल हो गया. पोलिंग एजेंट ने उसे रोका तो वो अड़ गए. पुलिस ने उसे उठाकर बाहर निकाला. बाहर निकालने पर वह खुद वहीं बैठने लगे. लेकिन पुलिस ने उसे टांग कर बाहर निकाला. सुनील ने कहा कि मुझे EVM पर भरोसा नहीं है. इसलिए मैंने EVM का बहिष्कार किया है. इससे काफी घोटाला होता है. 

यह भी पढ़ें- Poll of Exit Polls: हरियाणा में फिर बन रही है BJP की सरकार, कांग्रेस नहीं दूर-दूर तक

महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए वोटिंग हुई. कई चैनलों ने एग्जिट पोल (Exit Poll) दिखाया. तमाम चैनलों के रुझान को देखते हुए महाराष्ट्र में एक बार फिर से बीजेपी और शिवसेना की सरकार बनती दिखाई दे रही है. देखें न्यूज नेशन का महापोल.

TIMES NOW EXIT POLL
BJP+:- 230
CONG+:- 48
OTH:-10

ABP C Voter
BJP+:- 204
CONG+:- 69
OTh:-15

AAJ TAK
BJP+:- 166-194
CONG+:- 72-90
OTh:-22-34