गोवा में चार फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए निर्दलीय तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के कम से कम 405 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एन.नवती ने कहा कि नामांकन के अंतिम दिन राज्य भर में विभिन्न रिटर्निग ऑफिसरों को कम से कम 211 नामांकन पत्र मिले।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि चुनाव अधिकारी दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की अगले कुछ दिनों तक जांच करेंगे।
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 21 जनवरी है।
उन्होंने कहा, '21 जनवरी के बाद हमें पता चलेगा कि कितने उम्मीदवार अगली चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।'
मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने भी नामांकन दाखिल कर दिया। इसके अलावा, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों कांग्रेस के प्रतापसिंह राणे, लुईजिन्हो फलेरियो, रवि नाईक तथा दिगंबर कामत ने भी नामांकन दाखिल किया।
आम आदमी पार्टी (आप) एकमात्र पार्टी है, जिसने राज्य की सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं।
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 36, जबकि विपक्षी कांग्रेस ने भी 36 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। कांग्रेस यूनाइटेड गोवा तथा गोवा फॉरवर्ड पार्टियों के चार उम्मीदवारों का समर्थन करेगी।
महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने 26 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि शिवसेना ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 16 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
Source : IANS