तो चुनाव में खप जातीं 4 करोड़ की साड़ियां और 80 लाख की शराब

चुनाव आयोग की सख्‍ती के बावजूद मतदाताओं को शराब, कबाब और साड़ियों से लुभाने से नेता बाज नहीं आ रहे. छत्‍तीसगढ़ में करीब 4 करोड़ की साड़ियां और 80 लाख रुपये की शराब चुनाव के दौरान खपाने की तैयारी थी.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
तो चुनाव में खप जातीं 4 करोड़ की साड़ियां और 80 लाख की शराब

प्रतीकात्मक तस्वीर

चुनाव आयोग की सख्‍ती के बावजूद मतदाताओं को शराब, कबाब और साड़ियों से लुभाने से नेता बाज नहीं आ रहे. छत्‍तीसगढ़ में करीब 4 करोड़ की साड़ियां और 80 लाख रुपये की शराब चुनाव के दौरान खपाने की तैयारी थी. राज्‍य के मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने आचार संहिता के दौरान 4 नवंबर तक की गई कार्रवाई का जो आंकड़ा दिया है, वो बेहद चौंकाने वाले हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः वो नारे जिनके चलते चली गईं सरकारें, आप भी जानें कितना था इनका असर

अगर चुनाव आयोग की टीम सख्‍त नहीं होती तो छत्‍तीसगढ़ चुनाव में मतदाताओं में लाखों साड़ियां और शराब की बोतलें बंट जातीं. चुनाव आचार संहिता के दौरान 4 नवंबर तक चुनाव आयोग की टीम ने 3 करोड़ 32 लाख 86 हजार रुपये जब्त किए हैं. इसके आलावा 80 लाख की शराब, 1 लाख 76 हजार कीमत के नशीले पदार्थ और 15 लाख 98 हजार के आभूषण और धातु जब्त किए गए, टीम ने पूरे प्रदेश से 3 करोड़ 86 लाख 70 हजार कीमत की साड़ियां और अन्य समान भी बरामद करने में सफलता पाई .

कवर्धा में 2 करोड़ 66 लाख की नगदी बरामद

कवर्धा जिले की दशरंगपुर पुलिस चेक पोस्ट में दो अलग-अलग गाड़ी से चेकिंग के दौरान 2 करोड़ 66 लाख बरामद की गई. चुनाव आयोग के सख्त निर्देश के बाद जिले से निकलने वाले वाहनों की सघन जांच अभियान लगाया जा रहा है. सोमवार को लगाई गई चेकिंग में mp 09 GG -4229 कार से 75 लाख रुपए नगद और Cg 04 JC-9182 कार से 1 करोड़ 91 नगद रकम बरामद की गई. फ़्लाइंग स्क्वाड टीम कार में सवार सभी को बैठाकर पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुट गई हैं. पूछताछ में यूको बैंक और आईडीबीआई बैंक की राशि बताई जा रही है.

Source : News Nation Bureau

ceochhattisgarh million liquor chhattisgarh election 2018 Chhattisgarh Elections
      
Advertisment