मध्‍य प्रदेश में आज रैली ही रैली, पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी समेत जानें किस-किस की है सभाएं

मध्‍य प्रदेश में चुनावी घमासान जोरों पर है. सभी दल, नेता, कार्यकर्ता जी-जान से चुनावी तैयारियों, रैलियों, सभाओं में जुटे हुए हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
मध्‍य प्रदेश में आज रैली ही रैली, पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी समेत जानें किस-किस की है सभाएं

प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्‍य प्रदेश में चुनावी घमासान जोरों पर है. सभी दल, नेता, कार्यकर्ता जी-जान से चुनावी तैयारियों, रैलियों, सभाओं में जुटे हुए हैं. बीजेपी के उम्‍मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह की रैलियों की भारी डिमांड है तो कांग्रेस उम्‍मीदवार राहुल गांधी की अधिक से अधिक रैली कराना चाह रहे हैं. प्रधानमंत्री और अमित शाह के बाद सबसे अधिक डिमांड मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्‍तर प्रदेश के मख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की रैली का है. उसी हिसाब से पार्टियों ने रैली के कार्यक्रम तय किए हैं.

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मध्‍य प्रदेश में शनिवार को दो रैलियां हैं. पहली रैली दोपहर 12 बजे से मंदसौर तो दूसरी 3:35 बजे छतरपुर में होगी. रैली की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वहीं अमित शाह शनिवार को पांच रैलियां करेंगे. राहुल गांधी की भी मध्‍य प्रदेश में शनिवार को ही 3 रैलियां होनी है. आज सबसे व्‍यस्‍त कार्यक्रम मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का है. उनके जिम्‍मे आज 13 रैलियां हैं. उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ मध्‍य प्रदेश में शनिवार को 6 रैली करेंगे तो बीजेपी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता सैयद शाहनवाज हुसैन भी दो जनसभा करेंगे. दिल्‍ली प्रदेश बीजेपी के अध्‍यक्ष मनोज तिवारी शनिवार को ही 5 रैलियों को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरा कार्यक्रम

  • 12 बजे मंदसौर
  • 3.35 बजे छतरपुर

अमित शाह दौरा कार्यक्रम

  • 12.05 बजे अशोकनगर में रोड शो में
  • 2.40 बजे शिवपुरी के करेरा के नरवर में जनसभा
  • 4.15 बजे भिंड के मेला ग्राउंड में आयोजित जनसभा
  • 5.20 बजे मुरैना के एसएएफ पुलिस ग्राउंड में जनसभा
  • 7.10 बजे ग्वालियर होते हुए हैदराबाद रवाना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का दौरा कार्यक्रम

  • 11.30 बजे - सागर
  • 01.00 बजे - दमोह
  • 02.30 बजे - टीकमगढ़

शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम

  • 9:35 बजे जनसभा सरदारपुर विधानसभा
  • 10.25 बजे पेटलावद विधानसभा
  • 11.25 बजे विधानसभा जोबट
  • 12:15 बजे विधानसभा गंधवानी
  • 1 बजे विधानसभा बड़वानी
  • 2 बजे खरगौन के भीकनगांव
  • 2.45 बजे खरगौन के झिरनिया
  • 3:50 बजे विधानसभा मनावर
  • 4:35 बजे विधानसभा मनावर
  • 5:30 बजे विधानसभा महू
  • 6:20 बजे विधानसभा धार
  • 7.25 बजे विधानसभा देवास
  • 8:25 बजे विधानसभा सोनकच्छ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभाएं

  • 11 बजे - सागर जिले के खुरई में जनसभा
  • 12 बजे - विदिशा जिले के गंजबासौदा में जनसभा
  • 1 बजे - भोपाल के बैरसिया में जनसभा
  • 3 बजे - उज्जैन दक्षिण विधानसभा में जनसभा
  • 4.25 बजे- इंदौर जिले के राऊ में जनसभा
  • 5.55 बजे- इंदौर जिले के इंदौर 1 में जनसभा

राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का कार्यक्रम

  • 10.35 बजे - बुरहानपुर में जनसभा
  • 7.30 बजे - भोपाल उत्तर में जनसभा

दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की सभा

  • 11.05 बजे - सिंगरौली जिले के चितरंगी में जनसभा
  • 12.15 बजे - सिंगरौली में जनसभा
  • 1.25 बजे - सिंगरौली जिले के देवसर में जनसभा
  • 2.35 बजे - अनूपपुर जिले के कोतमा में जनसभा
  • 3.35 बजे - अनूपपुर में जनसभा

Source : Shubham Gupta

madhya pradesh election Amit Shah Rally PM narendra modi rally madhya-pradesh Shahanwaj Hussain madhya-pradesh-assembly-election Manoj Tiwari Programme Shivraj Singh Chuahan Rally Rahul Gandhi Rally
      
Advertisment