Jharkhand Poll: दूसरे चरण में 260 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, जानिए किस सीट पर कितने उम्मीदवार

Jharkhand Poll: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में विभिन्न दलों के 260 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. दूसरे चरण में 20 सीटों पर 7 दिसंबर को मतदान होगा.

Jharkhand Poll: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में विभिन्न दलों के 260 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. दूसरे चरण में 20 सीटों पर 7 दिसंबर को मतदान होगा.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Jharkhand Poll: दूसरे चरण में 260 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, जानिए किस सीट पर कितने उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 260 उम्मीदवार चुनाव मैदान में( Photo Credit : फाइल फोटो)

Jharkhand Poll: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में विभिन्न दलों के 260 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. दूसरे चरण में 20 सीटों पर 7 दिसंबर को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य की राजधानी रांची सहित सात जिलों की 20 विधानसभा सीटों पर मतदान के बारे में मंगलवार को जारी तथ्यों के आधार पर बताया कि इस चरण में 260 उम्मीदवार चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं. इस चरण में शामिल सीटों के लगभग 48.25 लाख मतदाता मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों के अलावा झामुमो और राजद सहित चार राज्य स्तरीय दलों और अन्य दलों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 10492 सर्विस वोटर भी शामिल हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: आचार संहिता के उल्लंघन पर 50 केस दर्ज, नगदी समेत 5.53 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त

दूसरे चरण के चुनाव में 231 पुरुष और 29 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें भाजपा के 20, कांग्रेस के छह, झामुमो के 14 और झारखंड विकास मोर्चा के 20 के अलावा अन्य प्रमुख दलों में शामिल बसपा के 14, माकपा एवं भाकपा के तीन, राकांपा का एक, तृणमूल कांग्रेस के पांच और 73 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. आयोग द्वारा जारी ब्योरे के अनुसार, दूसरे चरण वाली सीटों में सर्वाधिक 20 उम्मीदवार जमशेदपुर पूर्व और जमशेदपुर पश्चिम सीट पर चुनाव मैदान में हैं, जबकि सबसे कम 7 उम्मीदवार सरायकेला सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने वोटबैंक के लिए अयोध्या मामले को दशकों से लटकाया

आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण के लिये सात दिसंबर को 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिये 6066 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं. इस चरण के लिए मतदान करने वाले सभी मतदाताओं को फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र जारी किए जा चुके हैं. उल्लेखनीय है कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान होगा और 23 दिसंबर को मतगणना होगी. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 5 जनवरी तक है.

जानिए किस सीट पर कितने उम्मीदवार

सीटकुल उम्मीदवार
बहरागोड़ा14
घाटशिला16
पोटका10
जुगसलाई10
जमशेदपुर (पूर्वी)20
जमशेदपुर (वेस्ट)20
सरायकेला7
खरसावां16
चाईबासा13
मझगांव16
जगन्नाथपुर13
मनोहरपुर14
चक्रधरपुर12
तमाड़17
मांडर13
तोरपा8
खूंटी11
सिसई10
सिमडेगा11
कोलेबिरा9
कुल- 20 सीट260 उम्मीदवार

Source : भाषा

Advertisment