कर्नाटक: चुनाव से पहले 18 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

अप्रैल या मई में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग के आदेश पर तबादले के आदेश शुक्रवार की रात जारी किए गए।

अप्रैल या मई में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग के आदेश पर तबादले के आदेश शुक्रवार की रात जारी किए गए।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
कर्नाटक: चुनाव से पहले 18 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

कर्नाटक में 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला (प्रतीकात्मक फोटो)

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के आदेश पर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 18 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।

Advertisment

अप्रैल या मई में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग के आदेश पर तबादले के आदेश शुक्रवार की रात जारी किए गए।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, 'आठ मार्च को चुनाव आयोग का पत्र मिलने के बाद यह आदेश जारी किया।'

स्थानांतरित अधिकारियों में पश्चिमी खंड के पुलिस उपायुक्त एमएन अनुचेत को अपराध जांच शाखा (सीआईडी) का पुलिस अधीक्षक नियुक्त कर दिया गया है।

आदेश के अनुसार कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रहे अनुचेत विशेष जांच दल (एसआईटी) के जांच अधिकारी का अतिरिक्त पद संभालेंगे।

और पढ़ें- आज़ाद होकर ख़ुश हूं, इस्लाम कबूलने की वजह से हुई परेशानी: हादिया

अधिसूचना के अनुसार स्थानांतरित हुए 18 आईपीएस अधिकारियों में तीन महिला अधिकारी जी राधिका, रेणुका के सुकुमार और काला कृष्णमूर्ति हैं।

अन्य स्थानांतरित अधिकारियों में बी दयानंद, अमृत पॉल, उमेश कुमार, सौमेंदु मुखर्जी, एस रवि, विपुल कुमार, एन शिवप्रसाद, अमित सिंह, रवि डी चन्नान्नावर, कुल्दीप कुमार आर जैन, निखम प्रकाश अमृत, भीमशंकर एस गुलेड, अनूप ए शेट्टी और एस गिरीश हैं।

इसी सप्ताह इससे पहले प्रदेश सरकार ने 12 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया था।

और पढ़ें- भारतीय बैंकिंग संकट दूर करने को लेकर पूर्व RBI डेप्युटी गवर्नर ने दिया यह फॉर्मूला

Source : News Nation Bureau

election commission IPS Karnataka Politics gauri lankesh IPS offices IPS jobs
Advertisment