Jharkhand Poll: 13 साल पुरानी झावुमो ने चुनाव को बनाया दिलचस्प, जानिए पार्टी का इतिहास

झारखंड में चुनावी शोर जोरों पर है और क्षेत्रीय दलों के उत्साह ने इस मुकाबले को काफी दिलचस्प बना दिया है. जिनमें से एक पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) भी है.

झारखंड में चुनावी शोर जोरों पर है और क्षेत्रीय दलों के उत्साह ने इस मुकाबले को काफी दिलचस्प बना दिया है. जिनमें से एक पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) भी है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Jharkhand Poll: 13 साल पुरानी झावुमो ने चुनाव को बनाया दिलचस्प, जानिए पार्टी का इतिहास

Jharkhand Poll: 13 साल पुरानी झावुमो ने चुनाव को बनाया दिलचस्प( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड में चुनावी शोर जोरों पर है और क्षेत्रीय दलों के उत्साह ने इस मुकाबले को काफी दिलचस्प बना दिया है. जिनमें से एक पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) भी है. इस चुनाव में छोटे दल भी पूरे दमखम से चुनावी अखाड़े में उतरे है, जिससे मुकाबला दिलचस्प होने के आसार बढ़ गए हैं. झाविमो ने इस चुनाव में अकेले चुनाव मैदान में उतरकर झारखंड की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है. राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने अपने 37 उम्मीदवारों का भी एलान कर दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: झामुमो ने 14 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की, यहां देखें पूरी लिस्ट

राज्य की कई सीटों पर झाविमो काफी मजबूत स्थिति में है. इस विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस हर हाल में झाविमो को महागठबंधन में शामिल कराना चाहती थी. इसके लिए रामेश्वर उरांव ने बाबूलाल मरांडी से मुलाकात भी की थी. मरांडी को भरसक मनाने की कोशिश की गईं, लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग रहे और मरांडी ने चुनाव में अकेले लड़ने की घोषणा कर दी. 2000 में बिहार से अलग होकर झारखंड राज्‍य बनने के बाद एनडीए के नेतृत्‍व में बाबूलाल मरांडी ने राज्‍य की पहली सरकार बनाई थी. 

2009 के विधानसभा चुनाव में झाविमो ने पहली बार चुना लड़ा था. उस समय पार्टी 9.1 फीसदी वोट प्रतिशत के साथ 11 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. अगर 2014 के चुनाव की बात करें तो झावुमो ने 8 सीटें हासिल की थीं. पार्टी को कुल 10.2 फीसदी वोट मिले थे. हालांकि 2014 में बीजेपी ने उसके 6 विधायकों को तोड़ लिया था और सरकार बनाई थी.

झारखंड विकास मोर्चा 

2009 विधानसभा चुनाव में जीत
विधानसभा सीटउम्मीदवार
महेशपुरमिस्त्री सोरेन
पोड़ैयाहाटप्रदीप यादव
सिमरियाजेपी सिंह भोगता
धनवारनिजामुद्दीन अंसारी
जामुआचंद्रिका महथा
गिरिडीहनिर्भय कुमार शाहाबादी
बोकारोसमरेश सिंह
सिंदरीफूल चंद मंडल
बाघमारादुलु महतो
ईचागढ़अरविंद कुमार सिंह
गढ़वासत्येंद्र नाथ तिवारी

2014 विधानसभा चुनाव में जीत
विधानसभा सीटउम्मीदवार
चंदनकियारीअमर कुमार बाउरी
डाल्टेनगंजआलोक कुमार चौरसिया
पोड़ैयाहाटप्रदीप यादव
बरकठाजानकी प्रसाद यादव
लातेहारप्रकाश राम
सारठरणधीर कुमार सिंह
सिमरियागणेश गन्झु
हटियानवीन जयसवाल

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: झारखंड विधानसभा चुनाव में छोटे दल बड़े लक्ष्य लेकर करेंगे जोर आजमाइश

झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) झारखंड में एक राज्य राजनीतिक दल है. जिसकी स्थापना पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री रहे बाबूलाल मरांडी ने की थी. मरांडी ने 24 सितंबर 2006 को हजारीबाग में पार्टी के गठन की घोषणा की थी. बाबूलाल मरांडी पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सदस्य थे. लेकिन 2006 के मध्य में उन्होंने पद छोड़ दिया, क्योंकि उन्हें लगने लगा था कि पार्टी की ओर से उन्हें दरकिनार किया जा रहा है. मरांडी की छवि ईमानदार नेता की रही है. झारखंड में उनकी जितने दिन सरकार रही, उस दौरान सरकार की छवि सुशासन की रही है.

यह वीडियो देखेंः 

Advertisment