logo-image

Lok Sabha Election Results 2019: हिमाचल में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, BJP ने चारों सीटें जीती, लगातार चौथी बार जीते अनुराग ठाकुर

हमीरपुर लोकसभा सीट (Hamirpur Lok Sabha) से अनुराग ठाकुर ने चौथी बार जीत हासिल की है. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ने चारों सीटें जीती थी.

Updated on: 24 May 2019, 02:22 PM

highlights

  • भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटें जीती
  • हमीरपुर लोकसभा सीट से अनुराग ठाकुर चौथी बार 399572 वोटों से जीते
  • लोकसभा चुनाव में हरियाणा में 38,01,793 मतदाताओं ने मतदान किया था

नई दिल्ली:

Himachal Lok Sabha Election Results 2019: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट जीतकर कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है. चारों लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों ने भारी वोटों से जीत दर्ज की है.

चौथी बार जीते अनुराग ठाकुर
हमीरपुर लोकसभा सीट (Hamirpur Lok Sabha) से अनुराग ठाकुर ने चौथी बार जीत हासिल की है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल 4 लोकसभा (Lok Sabha Election) सीटें हैं. करीब पांच लाख मतदाताओं वाले इस राज्य में पिछले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने चारों सीटें जीती थी.

सीट जीत    हार    हार-जीत का अंतर
हमीरपुर अनुराग सिंह ठाकुर (बीजेपी) राम लाल ठाकुर (कांग्रेस) 399572
कांगड़ा किशन कपूर (बीजेपी) पवन काजल (कांग्रेस) 477623
मण्‍डी राम स्वरुप शर्मा (बीजेपी) आश्रय शर्मा (कांग्रेस) 405459
शिमला सुरेश कुमार कश्यप (बीजेपी) धनी राम शाण्डिल (कांग्रेस) 327515

चारों सीटों पर 45 उम्मीदवारों में थी टक्कर

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh general election results) के कुल 52,62,126 पात्र मतदाताओं में से 72.25 प्रतिशत यानि 38,01,793 मतदाताओं ने 17 वीं लोकसभा के लिए अपने प्रतिनिधियों का चयन करने के लिए 17 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. गुरुवार को हिमाचल में लोकसभा के चारों संसदीय क्षेत्रों में 18 जगह सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई थी. प्रदेश की चारों सीटों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और राज्य की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच था. चार सीटों के लिए एक अकेली महिला सहित 45 उम्मीदवार मैदान में थे.

गौरतलब है कि कि वर्तमान में हिमाचल विधानसभा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 44 विधायक हैं. वहीं विपक्षी दल कांग्रेस के 21 सदस्य हैं. भाजपा के दो विधायकों के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अब विधानसभा में उनके 42 विधायक रह जाएंगे.