'एक पेड़ मां के नाम' के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने इथियोपिया में अपने समकक्ष के साथ किया पौधारोपण

'एक पेड़ मां के नाम' के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने इथियोपिया में अपने समकक्ष के साथ किया पौधारोपण

'एक पेड़ मां के नाम' के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने इथियोपिया में अपने समकक्ष के साथ किया पौधारोपण

author-image
IANS
New Update
एक पेड़ मां के नाम: प्रधानमंत्री मोदी ने इथियोपिया में अपने समकक्ष के साथ किया पौधारोपण

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। इथियोपिया की यात्रा पूरी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान पहुंच गए हैं। ओमान रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने अपने समकक्ष डॉ. अबी अहमद अली के साथ अदीस अबाबा में पौधारोपण किया। भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पौधारोपण की तस्वीरें शेयर की हैं।

Advertisment

भाजपा ने फेसबुक पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इथियोपिया के पीएम डॉ. अबी अहमद अली ने एक पेड़ मां के नाम पहल के हिस्से के रूप में अदीस अबाबा स्थित इथियोपियाई प्रतिनिधि सभा में फीनिक्स डैक्टिलिफेरा, खजूर का एक पौधा लगाया।

वहीं, ओमान रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे इथियोपिया आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह शेरों की धरती है। यहां मुझे अपने घर जैसा महसूस हो रहा है, क्योंकि मेरा गृहराज्य गुजरात भी शेरों की धरती है।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित किया। इस तरह ये दुनिया की 18वीं संसद बनी जहां पीएम मोदी ने भाषण दिया।

इस दौरान पीएम मोदी ने भारत और इथियोपिया के रिश्तों पर भी बात की। उन्होंने कहा, भारत और इथियोपिया जलवायु और भावना दोनों में एक-दूसरे के साथ विचार साझा करते हैं। लगभग 2000 साल पहले, हमारे पूर्वजों ने संबंध स्थापित किए थे। हिंद महासागर के पार व्यापारी मसालों और सोने का व्यापार करते थे, लेकिन वे केवल वस्तुओं का ही व्यापार नहीं करते थे, वे विचारों और जीवन शैली का भी आदान-प्रदान करते थे। अदीस और धोलेरा जैसे बंदरगाह न केवल व्यापार केंद्र थे, बल्कि सभ्यताओं के बीच सेतु भी थे। आधुनिक समय में, हमारा संबंध एक नए युग में प्रवेश कर रहा है। 1941 में इथियोपिया की मुक्ति के लिए भारतीय सैनिकों ने इथियोपियाई लोगों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी थी।

संयुक्त सत्र में संबोधन खत्म करते ही सांसदों ने पीएम मोदी के लिए खड़े होकर तालियां बजाईं।

इससे पहले इथियोपिया के पीएम अबी अहमद अली ने मंगलवार को पीएम मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान दिया था। वे ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ पाने वाले पहले विश्व स्तर के नेता बने। इस मौके पर पीएम ने कहा कि ये सम्मान मेरे लिए गौरव की बात है।

--आईएएनएस

एमएस/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment