Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. इस परीक्षा को पास करने के बाद चयनित उम्मीदवारों को प्रशासनिक अकादमी में ट्रेनिंग दी जाती है, और फिर उन्हें अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में तैनाती दी जाती है. अगर आप भी यह जानने में इच्छा रखते हैं कि UPSC 2023 में टॉप करने वाले उम्मीदवारों को कहां-कहां नियुक्ति मिली है, तो यह जानकारी आपके लिए है.
वर्ष 2023 के UPSC टॉपर्स की नियुक्ति
आदित्य श्रीवास्तव (टॉपर) -आदित्य श्रीवास्तव, जिन्होंने 2023 UPSC सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया है, उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर का आईएएस अधिकारी नियुक्त किया गया है. वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, और अब उनके होम टाउन में उन्हें जरूरी प्रशासनिक जिम्मेदारियां दी जाएंगी.
अनिमेष प्रधान (दूसरे नंबर पर) -दूसरे स्थान पर रहे अनिमेष प्रधान की नियुक्ति ओडिशा कैडर में की गई है. वे ओडिशा के ही निवासी हैं और अब अपने राज्य में प्रशासनिक सेवा में अपनी भूमिका निभाएंगे.
दोनुरु अनन्या रेडी (तीसरे नंबर पर) -तीसरे स्थान पर रही दोनुरु अनन्या रेडी को महाराष्ट्र कैडर अलॉट किया गया है. वे तेलंगाना की रहने वाली हैं, लेकिन उनकी सेवा अब महाराष्ट्र राज्य में होगी.
पीके सिद्धार्थ रामकुमार (चौथे नंबर पर) -चौथे स्थान पर रहे पीके सिद्धार्थ रामकुमार को भी महाराष्ट्र कैडर मिला है, जहां वे अपनी सेवाएं देंगे.
रुहानी (पांचवे नंबर पर)-दिल्ली की रुहानी को हरियाणा कैडर अलॉट किया गया है. वे इस समय दिल्ली में रहती हैं और अब उन्हें हरियाणा में काम करने का मौका मिलेगा.
सृष्टि डबास (छठे नंबर पर) -छठे स्थान पर रही सृष्टि डबास को राजस्थान कैडर का आईएएस अधिकारी नियुक्त किया गया है. वे दिल्ली की रहने वाली हैं और अब उन्हें राजस्थान में अपनी सेवाएं देनी होंगी.
अनमोल राठोड (सातवें नंबर पर) - 7वें स्थान पर रहे अनमोल राठोड को जम्मू और कश्मीर कैडर अलॉट किया गया है. यह कैडर एक जरूरी और चुनौतीपूर्ण कैडर माना जाता है, जहां उन्हें प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी मिलेगी.
आशीष कुमार (आठवें नंबर पर)-राजस्थान के रहने वाले आशीष कुमार को मध्य प्रदेश कैडर का आईएएस अधिकारी नियुक्त किया गया है.
नौशीन (नौवें नंबर पर)- नौशीन को उत्तर प्रदेश कैडर अलॉट किया गया है. वे अब उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक सेवाओं का हिस्सा बनेंगी.
ऐश्वर्यम प्रजापति (दसवें नंबर पर)-उत्तर प्रदेश के रहने वाले ऐश्वर्यम प्रजापति को राजस्थान कैडर का आईएएस अधिकारी नियुक्त किया गया है. वे अब राजस्थान में अपनी सेवाएं देंगे.
ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri: झारखंड में आने वाली हैं बंपर सरकारी नौकरियां, कांस्टेबल समेत 28368 पदों पर भर्तियां