UPSC: संयुक्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में निकली भर्ती, ये है शैक्षणिक योग्यता और आवेदन का तरीका

UPSC: यूपीएससी ने संयुक्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा 2025 के लिए आवेदन मांगे हैं. आवदेन प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 25 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
UPSC CAPF 6 March

यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा के लिए आवेदन शुरू Photograph: (Social Media)

UPSC: संघ लोक सेवा आयोग की संयुक्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF)) में सहायक कमांडेंड परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. अगर आपने भी स्नातक किया है तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 25 मार्च 2025 तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है. आवेदन करने से पहले यूपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें. उसके बाद आवेदन करें.

Advertisment

संस्था का नाम

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)

परीक्षा का नाम

संयुक्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF)

पद नाम

सहायक कमांडेंड (AC)

पदों की संख्या

पदों की कुल संख्या 357 है. इनमें बीएसएफ के 24, सीआरपीएफ के 204, सीआईएसएफ के 92, आईटीबीपी के 4 और एसएसबी के 33 पद शामिल हैं.

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्विद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हासिल की है.

शारीरिक योग्यता

पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 165 सेमी होनी चाहिए.  जबकि महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम हाइट 157 सेमी रखी गई है.
पुरुष उम्मीदवारों की सीने की माप 81-86 सेमी होनी चाहिए. उन्हें 16 सेकंड में 100 की रेस पूरी करनी होगी. जबकि महिला उम्मीदवारों को 18 सेकंट में 100 की दौड़ पूरी करनी होगी. पुरुष उम्मीदवारों को 3.5 मीटर लंबी कूद और महिला उम्मीदवारों को 3 मीटर लंबी कूद लगानी होगी.

आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी. वहीं एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है.

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि
5 मार्च 2025

आवेदन करने की आखिरी तिथि
25 मार्च 2025

फॉर्म में बदलाव करने की तिथि

उम्मीदवार अपने फॉर्म में 26 मार्च 2025 से लेकर 1 अप्रैल 2025 तक संशोधन यानी बदलाव कर सकते हैं.

परीक्षा की तारीख
इस भर्ती के लिए परीक्षा 3 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है.

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.gov.in/upsc/OTRP/ पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन वाले लिंक पर क्लिक कर फॉर्म को भरे. मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर फॉर्म को पूरा करें और जमा कर दें.

sarkari naukri UPSC government jobs CAPF
      
      
Advertisment