यूपी में होने वाली है रोडवेज बसों के लिए ड्राइवरों की भर्ती, इन जिलों में लगने वाला है रोजगार मेला

यूपी के 20 क्षेत्रों में 7,188 संविदा ड्राइवरों की तैनाती की जाएगी. इन ड्राइवरों की भर्ती के लिए यूपी के कई जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.

यूपी के 20 क्षेत्रों में 7,188 संविदा ड्राइवरों की तैनाती की जाएगी. इन ड्राइवरों की भर्ती के लिए यूपी के कई जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.

author-image
Priya Gupta
New Update
UP Driver Bharti

Photo-social media

Drivers Jobs: UP परिवहन निगम में कॉन्ट्रैक्ट बस ड्राइवरों के लिए भर्ती होने वाली है. यूपी के 20 क्षेत्रों में  7,188 संविदा ड्राइवरों की तैनाती की जाएगी. इन ड्राइवरों की भर्ती के लिए यूपी के कई जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. ये रोजगार मेला 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक संबंधित क्षेत्रों में लगाए जाएंगे. 28 नवंबर को लखनऊ की क्षेत्रीय कार्यशाला में क्षेत्रीय प्रबंधक के लीडरशिप में इसे लगाया जाएगा.

Advertisment

महाकुंभ की हो रही तैयारियां

ये मेला महाकुंभ की तैयारियों के लिए लगाया जा रहा है,ताकि ड्राइवरों की कमी को पूरा किया जा सके. रोडवेज बसों की कमी न हो और  श्रद्धालुओं को आने जाने के लिए पर्याप्त बसें मिल सके.  रोडवेज बसों के बेहतर व नियमित संचालन के लिए ड्राइवरों की कमी को शीघ्र पूरा किया जाएगा. निगम में इस समय 1300 से कम ड्राइवर है. वहीं 3108 नई बसें बड़े में शामिल करने की तैयारियां तेजी से चल रही है. हर एक बस के लिए कम से कम दो ड्राइवर होने चाहिए. ऐसे में 7,188 ड्राइवरों का चयन होना है. 

कहां और कब लगेगा ये रोजगार मेला

निगम ने रिटायर ड्राइवरों के लिए मेडिकल रिपोर्ट देने के लिए कहा है अगर मेडिकली वे फिट होते हैं तो उन्हें अवसर दिया जाएगा.नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ व गोरखपुर में 28 नवंबर को रोजगार मेला लगेगा. वहीं गाजियाबाद अलीगढ़, बरेली, अयोध्या व वाराणसी में 2 दिसंबर को लगेगी. मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन व आजमगढ़ में 6 दिसंबर को लगेगी. सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम-बांदा एवं प्रयागराज में  10 दिसंबर को मेले का आयोजन किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें-यूजीसी नेट भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन फॉर्म इस लिंक से करें डाउनलोड

ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri 2024: राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 20 नवंबर, जल्द करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-IAS vs IPS: किसके पास है ज्यादा पावर, किसे मिलती है ज्यादा सैलरी और सुविधा?

UP Roadways Auto Driver Shoot driver Education News Education News Hindi up roadways bus up roadways buses
Advertisment