/newsnation/media/media_files/QfgaUaWhkrlCwkyCVjfw.jpg)
Photo-Social Media
UP Police Recruitment: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आज तीसरा दिन है. परीक्षा अपने समय से चल रही है, तीसरे दिन की पहली पाली की परीक्षा शुरू हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले दो दिनों में ही करीब 30 प्रतिशत कैंडिडेट्स ने परीक्षा छोड़ दी है. इसका मतलब है कि अब तक लगभग 6 लाख कैंडिडेट्स इस परीक्षा को छोड़ चुके हैं. तीसरे दिन परीक्षा में और सख्ती देखी गई है,जिसमें कई परीक्षा केंद्रों पर महिला कैंडिडेट्स से जूलरी उतारने, हेयर पिन निकालने और जूते-चप्पल उतारने के निर्देश दिए गए हैं.
परीक्षा की सख्ती और इसके कारण
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 26 हजार रुपये से लेकर 69 हजार रुपये तक की मासिक सैलरी मिलती है. लिखित परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स की छंटनी का चरण शुरू होगा. इसके बाद, कैंडिडेट्स को पीईटी (फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट) और पीएसटी (फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट) को पास करना होगा. जो कैंडिडेट्स इन टेस्ट्स में असफल होंगे, वे अगले चरण के लिए अयोग्य हो जाएंगे. इस तरह, 60 हजार पदों के लिए चल रही इस प्रक्रिया में, 45 लाख से अधिक कैंडिडेट्स धीरे-धीरे छांटे जाएंगे.
परीक्षा के अगले चरण
लिखित परीक्षा के बाद, कैंडिडेट्स को पीईटी और पीएसटी टेस्ट देना होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन किया जाएगा. इन सभी चरणों को पास करने के बाद ही कैंडिडेट्स का फाइलन सलेक्शन होगा.
एग्जाम खत्म होने के बाद प्रोविजल आंसर-की जारी की जाएगी, आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी और इसके साथ या उसके बाद परीक्षा के परिणाम भी घोषित किए जा सकते हैं. यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन की पहली पाली का एग्जाम शुरू हो चुका है. दूसरे चरण की परीक्षा 30 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें-ये 5 दिलचस्प हॉबीज जो आपके IQ को बढ़ाकर दिमाग को बनाएंगा तेज
ये भी पढ़ें-'विंग्स ऑफ फायर' पुस्तक के लेखक कौन हैं? पढ़िए जेनरल नॉलेज के 10 सवाल जवाब
ये भी पढ़ें-ICSI CS Result: सीएसए एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा के नतीजे आज होंगे घोषित, यहां करें चेक