UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए फर्जी अभ्यर्थी, AI से हो रहा वेरिफिकशन

आगरा के सादाबाद (हाथरस) के गांव विधिपुरा निवासी विवेक की यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में जालसाजी भारी पड़ गई. उम्मीदवार ने उम्र में छेड़छाड़ करने के लिए एक नया आधार कार्ड बनवाया था.

author-image
Priya Gupta
New Update
UP Constable re exam

Photo-Social Media

UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हो चुकी है. इस बार एग्जाम को लेकर सख्ती बरती गई. आगरा के सादाबाद (हाथरस) के गांव विधिपुरा निवासी विवेक की यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में जालसाजी भारी पड़ गई. विवेक ने उम्र में छेड़छाड़ करने के लिए एक नया आधार कार्ड बनवाया था, जिसमें उसने अपना नाम बदलकर विमल रख लिया और जन्मतिथि 5 दिसंबर 2001 दर्ज करवा दी, जिससे उसकी उम्र 23 साल बताई जाती थी. असल में, उसकी उम्र 29 साल थी.

Advertisment

इस बार एआई से हो रहा वेरिफिकेशन 

इस जालसाजी का पर्दाफाश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से हुए वेरिफिकेशन के दौरान हुआ. परीक्षा के दौरान ही विवेक को पकड़ लिया गया और उसके खिलाफ शाहगंज थाने में धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि विवेक को शाहगंज स्थित साकेत विद्यापीठ इंटर कॉलेज में पकड़ा गया.अब पहली बार पुलिस भर्ती परीक्षा में AI की मदद से वेरिफिकेशन किया जा रहा है.

इस तरह से हो रही चेकिंग

परीक्षा हॉल में अभ्यर्थी की फोटो टैबलेट से खींची जाती है, और इस फोटो और बायोमेट्रिक डाटा की मदद से यह जांचा जाता है कि उसने पहले कभी पुलिस भर्ती परीक्षा दी है या नहीं. यदि अभ्यर्थी अपने लुक को बदलकर, जैसे दाढ़ी-मूंछ काटकर या सिर मुंडवा कर परीक्षा देने आए, तो भी AI की मदद से उसे पकड़ लिया जाएगा. पुलिस अधिकारियों ने पहले ही इस नई व्यवस्था की जानकारी सार्वजनिक कर दी थी. विवेक, जिसका असली नाम विजय सिंह था, ने पहले भी इसी नाम से पुलिस भर्ती परीक्षा दी थी, लेकिन वह फेल हो गया था.

अब नहीं चलेगी कोई भी मनमानी

इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि अब पुलिस भर्ती परीक्षा में AI तकनीक की मदद से जालसाजी करना आसान नहीं है. इस भर्ती अभियान के तहत 50 हजार से ज्याादा पदों पर भर्तियां की जाएगी. आज दूसरे दिन की परीक्षा जारी है. 

ये भी पढ़ें-DU Admission: डीयू ने जारी की 6100 खाली सीटों की लिस्ट, पहले राउंड में ही 90 प्रतिशत से ज्यादा सीट फुल

ये भी पढ़ें-UPSC Revised Calendar: यूपीएससी ने बदला 2025 का एग्जाम कैलेंडर, जानिए कब होगी कौन सी परीक्षा

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे, इस लिंक से करें चेक

Sarkari Naukri 2024 up police bharti 2024 UP Police Bharti up police bharti 2022 up police bharti 2023
      
Advertisment