UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती के नतीजे होने वाले हैं जारी, जल्द खत्म होगा 48 लाख उम्मीदवारों को इंतजार

UPPRPB जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्टूबर के अंत तक नतीजे जारी करने के निर्देश दिए हैं, जिससे उम्मीदवारों में उत्सुकता और बढ़ गई है.

author-image
Priya Gupta
New Update
UP UP Police Constable Result

photo-social media

UP Police Constable Exam Result: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित होने का लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे है. अक्तूबर के लास्ट में नतीजे जारी होने थे. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्टूबर के अंत तक नतीजे जारी करने के निर्देश दिए हैं, जिससे उम्मीदवारों में उत्सुकता और बढ़ गई है.

Advertisment

इस बार यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है. उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 19 सितंबर तक का समय दिया गया था. अब बोर्ड उन आपत्तियों की समीक्षा कर रहा है, और यदि कोई वैध आपत्ति पाई जाती है, तो फाइनल आंसर की में बदलाव किया जाएगा. परिणाम के साथ ही कटऑफ भी जारी की जाएगी.


इस यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में लगभग 48 लाख उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में भाग लिया था. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी. पहले चरण में 23, 24 और 25 अगस्त को करीब 28.91 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे, जबकि दूसरे चरण का आयोजन 30 और 31 अगस्त को किया गया था, जिसमें लगभग 19.26 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया. परीक्षा राज्य के सभी 67 जिलों में कुल 1174 केंद्रों पर हुई थी.

दीवाली से पहले या बाद जारी होंगे नतीजे?

उम्मीद की जा रही है कि दिवाली से पहले परिणाम जारी हो सकते हैं, जिससे अभ्यर्थियों को अपनी मेहनत का फल मिलने का मौका मिलेगा. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, ताकि वे परिणाम की घोषणा की ताजा जानकारी प्राप्त कर सकें.

ये भी पढ़ें-Board Exam 2024: महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा में स्टूडंट्स अब नहीं होंगे फेल, नोट करें काम की बात

ये भी पढ़ें-Career Tips: इन कोर्सेस में एडमिशन लेने से बचें वरना जिंदगी हो जाएगी बर्बाद, कहीं नहीं मिलेगी नौकरी

ये भी पढ़ें-7 से 8 घंटे ब्रेड स्टॉल में करते थे काम, ऑनलाइन पढ़ाई के साथ पास की NEET यूजी की परीक्षा

up police bharti 2024 UP Police Bharti up police exam Education News Hindi up police bharti 2023
      
Advertisment