UP Board Result 2025: जल्द जारी होगा यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं क्लास का रिजल्ट, ये है परीक्षा परिणाम का लेटेस्ट अपडेट

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है. स्टूडेंट्स अपना परीक्षा परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
UP Board Result 2025 Live

जल्द जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट

UP Board 10th 12th Result 2025 Date Time: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का छात्रों को बेसब्री से इंतजार है. उनका ये इंतजार जल्द की खत्म होने वाला है. क्योंकि यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जल्द जारी करने वाला है. जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं. माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी कर देगा.

Advertisment

परीक्षा परिणाम से पहले बोर्ड द्वारा रिजल्ट का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. जो कभी भी आ सकता है. ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहें. जिससे उन्हें अपने रिजल्ट के संबंध में लेटेस्ट जानकारी मिलती रहे.

कब तक जारी हो सकता है 10वीं-12वीं का रिजल्ट

यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के संबंध में अभी तक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इसी महीने जारी किया जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा (UP Board Result) के परिणाम 20 से 25 अप्रैल 2025 के बीच जारी किए जा सकते हैं. हालांकि ये संभावित तिथियां हैं. बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के संबंध में सटीक जानकारी और तारीख यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://ubse.upmsp.edu.in पर जारी की जाएगी.

स्टूडेंट्स यहां देख सकेंगे यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम

अगर आपने भी यूपी बोर्ड की 10वीं या 12वीं की परीक्षा दी है तो आप अपना परीक्षा परिणाम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in , upmsp.edu.in या upmspresults.up.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले विभाग की वेबसाइट पर जाएं. उसके बाद रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें. यहां अपनी क्लास (10वीं या 12वीं) का चयन करें. उसके बाद रोल नंबर, स्कूल कोड, जन्मतिथि, माता या पिता का नाम दर्ज कर क्लिक करें. कुछ ही सेकंड में आपका रिजल्ट कम्प्यूटर स्क्रीन पर नजर आएगा. जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

55 लाख स्टूडेंट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन

बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास के लिए 55 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें दसवीं के लिए 27,32,216, और 12वीं क्लास के लिए 27,050,17 परीक्षा फॉर्म भरे गए थे. हालांकि इस बार करीब 54 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. जिन्हें अब अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार है. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च, 2025 को शुरू हुआ था. जो 2 अप्रैल को पूरा कर लिया गया. अब बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी कर रहा है.

UP Board Result 2025 UP Board Result UP Board 10th Result UP Board 12th Result UP Board 10th Result 2025 Education News In Hindi
      
Advertisment