यूपी में 7 नए मेडिकल कॉलेजों में शुरू होगी पढ़ाई, MBBS की इतनी होगी सीटें, एडमिशन इस साल से शुरू

यूपी में मेडिकल कॉलेजों के संख्या बढ़ने वाली है. नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने यूपी में 7 नए कॉलेजों में इस सेशन से एडमिशन लेने की परमिशन दे दी है.

यूपी में मेडिकल कॉलेजों के संख्या बढ़ने वाली है. नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने यूपी में 7 नए कॉलेजों में इस सेशन से एडमिशन लेने की परमिशन दे दी है.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
MBBS

Photo-Social Media

UP Medical College: मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी आई है. दरअसल, यूपी में मेडिकल कॉलेजों के संख्या बढ़ने वाली है. नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने यूपी में 7 नए कॉलेजों में इस सेशन से एडमिशन लेने की परमिशन दे दी है. एनएमसी ने लेटर ऑफ परमिशन जारी कर दिया है. नए नियमों के मुताबिक, 13 नए मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए रुकावट आ रही थी लेकिन सीएम योगी ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बात की थी, इसके बाद अब इन 13 में से 7 कॉलेजों में एडमिशन की परमिशन मिल गई है.

Advertisment

13 कॉलेजों पर मिलना था एडमिशन

बचे 6 मेडिकल कॉलेजों के लिए दोबारा अपील की जाएगी. विभाग के मुताबिक NMC ने तीन मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाने की भी अनुमति दे दी है. DGME किंजल सिंह ने बताया कि बिजनौर, बुलंदशहर, कुशीनगर, पीलीभीत, सुलतानपुर, कानपुर देहात और ललितपुर के स्वशासी स्टेट मेडिकल कॉलेजों को सेशन 2024-25 में एडमिशन के लिए परमिशन मिली है. इन सातों मेडिकल कॉलेजों में 600 एमबीबीएस सीटों पर काउंसलिंग करवाई जाएगी. स्टेट मेडिकल कॉलेज आगरा में 72 और मेरठ में 50 एमबीबीएस सीटों को बढाया गया है.

इन कॉलेजों में बढ़ी इतनी एमबीबीएस की सीटें

अब आगरा मेडिकल कॉलेज में 200 और मेरठ मेडिकल कॉलेज में 150 एमबीबीएस की सीटों पर एडमिशन होंगे.हापुड़ के जीएस मेडिकल कॉलेज में इस शैक्षणिक सत्र में 100 MBBS सीटें बढ़ाने की अनुमति मिली है. अब वहां 250 सीटों पर एडमिशन होंगे.पीपीपी मोड पर संचालित शामली, महराजगंज और संभल के मेडिकल कॉलेजों में भी 150-150 और 50 MBBS सीटों के लिए LoP जारी किया गया है. इसके अलावा प्राइवेट क्षेत्र के तहत स्थापित गोरखपुर स्थित गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज में MBBS की 50 सीटों पर दाखिले की अनुमति दी गई है.

ये भी पढ़ें-CAT Exam 2024: कैट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, iimcat.ac.in पर भरे एप्लीकेशन फॉर्म

mbbs Agra SN Medical College AIIMS MBBS exams
      
Advertisment