UGC ने विश्वविद्यालयों को शिकायतों के निपटारे के लिए एक सेल बनाने को कहा

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सभी विश्वविद्यालयों से कोविड-19 महामारी के कारण देर से होने वाली परीक्षा एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित छात्रों की सिकायतों से निपटने के लिए एक सेल स्थापित करने का अनुरोध किया है.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सभी विश्वविद्यालयों से कोविड-19 महामारी के कारण देर से होने वाली परीक्षा एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित छात्रों की सिकायतों से निपटने के लिए एक सेल स्थापित करने का अनुरोध किया है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
New Project  38

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सभी विश्वविद्यालयों से कोविड-19 महामारी के कारण देर से होने वाली परीक्षा एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित छात्रों की सिकायतों से निपटने के लिए एक सेल स्थापित करने का अनुरोध किया है. UGC ने कहा है कि देश में लगे लॉकडाउन के कारण छात्रों को परीक्षा एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisment

इसलिए सभी विश्वविद्यालयों से अनुरोध किया है कि वे छात्रों की शिकायतों के निपटारा के लिए एक सेल स्थापित करें. बता दें कि इस लॉकडाउन के कारण यूनिवर्सिटी ग्रांड कमीशन राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2020 को भी स्थगित कर दिया है.

इसके बाद जून में होने वाली यह परीक्षा अब आयोजित नहीं की जाएगी. इस बारे में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लाइव बातचीत वेबिनार के दौरान कहा कि जून में प्रस्तावित यह परीक्षा तय शेड्यूल पर आयोजित नहीं होगी. परीक्षा की नई तिथि जल्द ही घोषित हो जाएगी.

Source : News Nation Bureau

corona-virus UGC Universities
      
Advertisment