/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/27/igonu-19.jpg)
IGONU ( Photo Credit : Social Media)
IGONU New Program: इग्नू ने हेल्थकेयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट में एमबीए कोर्स लॉन्च किया है. अगर आप हेल्थकेयर एंड हॉस्पिटल में रेगुलर कोर्स करने का टाइम नहीं है. तो इसे डिस्टेंस में कर सकते हैं. इग्नू ने मास्टर कोर्स के लिए इसे लॉन्च किया है. जो उम्मीदवार इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं वे ले सकते हैं. इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के लोगों को ग्रेजुएशन में कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए. एप्लीकेशन की प्रक्रिया चालू है. इसलिए आखिरी तारीख से पहले रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इग्नू के इस प्रोग्राम को लॉन्च करने का उद्देश्य स्किल्ड लोगों के समूह को तैयार करना है. जो आगे जाकर हेल्थकेयर इंस्टीट्यूशन, उससे जुड़ी संस्थाएं एवं सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में अच्छी सेवाएं दे सकें. इस प्रोग्राम के जरिए देश के दूर-दराज इलाकों में अच्छी और हाई लेवल हेल्थकेयर पहुंचाना है. इस प्रोग्राम को करने के बाद उम्मीदवार हेल्थकेयर इंस्टीट्यूशन और उससे जुड़े इंस्टीट्यूशन में मैनेजर और एडमिनिस्ट्रेटिव जैसे पदों पर काम कर सकेंगे.
चार सेमेस्टर का होगा पूरा कोर्स
हॉस्पिटल मैनेजमेंट एमबीए कोर्स चार सेमेस्टर के लिए है. यानी दो साल का ये कोर्स है. पहले और दूसरे सेमेस्टर में सात पेपर हैं. जिनमें, से हर एक पेपर के चार क्रेडिट हैं. तीसरे और चौथे सेमेस्टर में स्पेशलाइज्ड कोर्स होंगे. छात्रों की तीसरे सेमेस्टर में एक प्रोजेक्ट करना होगा. साथ ही साथ प्रैक्टिकल भी देने होंगे. छात्रों को प्रोग्राम के दौरान तीन महीने के लिए किसी हॉस्पिटल या हेल्थकेयर एसोसिएशन में इंटर्नशिप भी करनी होगी.
कितनी होगी फीस
-पहले सेमेस्टर की फीस 15,500 रुपये
-दूसरे सेमेस्टर की फीस भी 15,500 रुपये
-तीसरे सेमेस्टर की फीस 19,500 रुपये
-चौथे सेमेस्टर में छात्रों को 17,500 रुपये फीस भरनी होगी.
कोर्स के दौरान छात्र इन्वेंट्री कंट्रोल, इकोनॉमिक ऑर्डर क्वांटिटी (EOQ), ऑपरेशनल रिसर्च, ऑर्गेनाइजेशनल डेवलपमेंट और इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट करना सीख सकेंगे. छात्र हॉस्पिटल की समस्याओं को कैसे हल करना है, निर्णय लेने के तरीके, योजना बनाना और मेडिको- एडमिनिस्ट्रेटिव रिसर्च करना सीखेंगे.
Source : News Nation Bureau