स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के छात्रों को देनी होगी परीक्षा

परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही यह अगली कक्षा में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे. जबकि स्नातक के पहले और दूसरे साल तथा परास्नातक के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्रा अगली कक्षाओं में प्रोन्नत होंगे.

परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही यह अगली कक्षा में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे. जबकि स्नातक के पहले और दूसरे साल तथा परास्नातक के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्रा अगली कक्षाओं में प्रोन्नत होंगे.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
examination centre

स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के छात्रों को देनी होगी परीक्षा( Photo Credit : IANS)

उत्तर प्रदेश में सरकार ने उच्च शिक्षा में फाइनल ईयर के सभी विद्यार्थियों की परीक्षा कराने का फैसला किया है. परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही यह अगली कक्षा में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे. जबकि स्नातक के पहले और दूसरे साल तथा परास्नातक के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्रा अगली कक्षाओं में प्रोन्नत होंगे. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा माध्यमिक व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा के प्रमोट किया जाएगा. जबकि स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के परीक्षार्थियों की परीक्षा कराई जाएगी.

Advertisment

यह भी पढे़ं : निजी अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत तय, जानें कितने में लगेगा टीका

स्नातक और परास्नातक के विद्यार्थी भी अब अगली कक्षाओं में प्रोन्नत होंगे

गहन मंथन के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों के स्नातक और परास्नातक के विद्यार्थी भी अब अगली कक्षाओं में प्रोन्नत होंगे. स्नातक के प्रथम और द्वितीय तथा परास्नातक के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्रा अगली कक्षाओं में प्रोन्नत होंगे. इस बार सिर्फ स्नातक व परास्नातक अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी.

अगस्त के मध्य तक परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं
सभी विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों को अगस्त के मध्य तक परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं. उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने बताया कि इस प्रक्रिया से प्रदेश के करीब 41 लाख विद्यार्थी अगली कक्षाओं में प्रोन्नत होंगे.

डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि इनकी लिखित परीक्षा इस बार तीन घंटे के स्थान पर सिर्फ एक घंटे की ही होगी. इसके बाद परिणाम भी सितंबर के पहले हफ्ते तक घोषित होंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश में उच्च शिक्षा का नया शैक्षिक सत्र (2021-2022) 13 सितंबर से शुरू होगा. प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल तथा इंटर के बाद उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है.

HIGHLIGHTS

  • उत्तर प्रदेश में सरकार ने उच्च शिक्षा में फाइनल ईयर के सभी विद्यार्थियों की परीक्षा कराने का फैसला किया है
  • परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही यह अगली कक्षा में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे
  • स्नातक के पहले व दूसरे साल व परास्नातक के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्रा अगली कक्षाओं में प्रोन्नत होंगे
examination graduation Final year students Graduation Exam Post Graduation स्नातक स्नातकोत्तर
      
Advertisment