/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/20/delhi-university-admission-2024-31.jpg)
Delhi University Admission 2024 ( Photo Credit : Social Media)
DU PG Admission 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 22 जून को जारी होगा. जिन उम्मीदवारों ने पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. वे 22 जून को अपना सिट अलॉटमेंट का रिजल्ट चेक कर सकेंगे. डीयू के ऑफिशियल वेबसाइट pgadmission.uod.ac.in के जरिए सीएसएएस राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे. ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, डीयू पीजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 की घोषणा सीएसएएस पोर्टल पर शाम 5 बजे की जाएगी.
यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
उम्मीदवारों को डीयू पीजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबरऔर डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा. उम्मीदवारों को सीट अलॉटमेंट की अपनी पसंद को स्वीकार करने के लिए 27 जून तक का समय दिया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन भुगतान करने की आखिरी तारीख 28 जून शाम 4.59 बजे तक है. डीयू पीजी राउंड 2 के परिणाम 2 जुलाई को जारी किए जाएंगे. इसके बाद मिड-एंट्री विंडो 11जुलाई से खुलेगी. दिल्ली यूनिविर्सिटी में एडमिशन के लिए सीट अलॉटमेंट का तीसरा राउंड सुपरन्यूमेरी कोटा के तहत एडमिशन 16 जुलाई से शुरू किया जाएगा.
राउंड 3 सीट के लिए अलॉटमेंट स्वीकार और पेमेंट करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई है. खाली सीटों की उपलब्धता के आधार पर यूनिवर्सिटी और भी अलॉटमेंट राउंड की घोषणा कर सकता है. विश्वविद्यालय 22 जून से बीटेक प्रोग्राम और बीए एलएलबी (ऑनर्स) और बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) के लिए सीट अलॉटमेंट भी शुरू कर रहा है. इन कोर्से में एडमिशन के लिए फाइनल राउंड 21 जुलाई को समाप्त होगा.
कुल इतनी सीटों पर होंगे एडमिशन
दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी के लिए कुल 13,500 पीजी सीटें भरी जाएगी. इनमें नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड के लिए सीटें, 120 सीटों वाले तीन बीटेक के लिए 60 सीटों वाले दो बीबीए एलएलबी और बीए एलएलबी पाठ्यक्रम शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, डीयू एमए हिंदू अध्ययन, एमए पब्लिक हेल्थ, एमए चाइनीज स्टडीज, एमए कोरियन स्टडीज, मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स और अन्य जैसे पीजी कोर्स में एडमिशन दिए जाते हैं.
ये भी पढ़ें-NEET UG Re- Exam 2024: 23 जून को हाने वाली नीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक करें डाउनलोड
Source : News Nation Bureau