logo-image

दिल्ली यूनिवर्सिटी का 3rd Cut Off 2019 जारी, इस लिंक पर जाकर डायरेक्ट देखें

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों ने तीसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. डीयू के गार्गी कॉलेज, शहीद भगत सिंह कॉलेज, सत्यवती कॉलेज समेत कई अन्य कॉलेजों ने DU Third Cut Off लिस्ट जारी की है.

Updated on: 08 Jul 2019, 07:55 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों ने तीसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. डीयू के गार्गी कॉलेज, शहीद भगत सिंह कॉलेज, सत्यवती कॉलेज समेत कई अन्य कॉलेजों ने DU Third Cut Off लिस्ट जारी की है. तीसरी कट ऑफ लिस्ट के आधार पर 9 जुलाई से 11 जुलाई तक एडमिशन होंगे. इसके लिए छात्रों को अपने ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स के साथ एडमिशन फॉर्म भी ले जाना होगा.

शहीद भगत सिंह में बीकॉम (ऑनर्स) की कट-ऑफ 96.25 गई है. जबकि बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स की कट-ऑफ 96.5 गई है. यहां क्लिक करके देखें कट ऑफ लिस्ट

और पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का बड़ा बयान, कही ऐसी बात

वहीं, सत्यवती कॉलेज में सबसे ज्यादा कट ऑफ बीकॉम (ऑनर्स) के लिए 94-94.25 गई है. वहीं, बीए (ऑनर्स) इंग्लिश की कट ऑफ (DU Cut Off List) 92.5-93 गई है. कट ऑफ लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज ऑफ वुमेन में सबसे ज्यादा बीए (ऑनर्स) साइकोलॉजी की कट-ऑफ 94.75 फीसदी की गई है.
गार्गी कॉलेज में कट ऑफ लिस्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

किरोड़ीमल कॉलेज में सबसे ज्यादा बीए (ऑनर्स) इंग्लिश की कट-ऑफ 96 फीसदी गई है.

इसे भी पढ़ें:MNS प्रमुख राज ठाकरे ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, महाराष्ट्र चुनाव को लेकर हुई चर्चा: सूत्र

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने तीसरी कट-ऑफ जारी कर दी है. सबसे ज्यादा बीकॉम (ऑनर्स) की कट-ऑफ 97.75 गई है.

बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब तक इस एडमिशन सेशन में में 43,854 एडमिशन हो चुके हैं. इसमें 778 छात्रों ने दाखिले वापस लिए हैं. अभी दिल्ली विश्वविद्यालय में करीब 20 हजार सीट्स भरी जानी हैं.उम्मीद की जा रही है कि तीसरी कट ऑफ आने के बाद इनमें से अधिकतर सीट्स भर जाएंगी.