Chennai के Anna University का रिवैल्यूएशन रिजल्ट हुआ घोषित, यहां करें चेक

नवंबर और दिसंबर परीक्षा के परिणाम जनवरी के महीने में घोषित किए गए थे

नवंबर और दिसंबर परीक्षा के परिणाम जनवरी के महीने में घोषित किए गए थे

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Chennai के Anna University का रिवैल्यूएशन रिजल्ट हुआ घोषित, यहां करें चेक

Anna University के रिवैल्यूएशन एग्जाम (Revaluation Exam)  के रिजल्ट का वेट करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. चेन्नई के अन्ना विश्वविद्यालय ने नवंबर - दिसंबर 2018 की परीक्षा के लिए UG, PG Level I रिवैल्यूएशन का रिजल्ट घोषित कर दिया है. स्टू़डेंट्स रिवैल्यूएशन का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट https://annauniv.edu पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Advertisment

ऐसे करें रिजल्ट चेक

Step-1- Anna University के ऑफिशियल वेबसाइट https://annauniv.edu पर विजिट करें.

Step-2- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एंव अन्य डिटेल डालकर Submit के बटन पर क्लिक करें.

Step-3- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा. 

Step-4- रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें.

रिजल्ट दिन के दौरान हाइ ट्रैफिक के कारण, यह अक्सर देखा जाता है कि ऑफिशियल वेबसाइट में कुछ तकनीकी गड़बड़ियां आ सकती हैं. यदि इस वर्ष ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो हम छात्रों से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और ऑफिशियल वेबसाइट को फिर से शुरू करने की प्रतीक्षा करें. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल 113298 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे और इनमें से 36179 छात्र उत्तीर्ण हुए थे. हाल ही में, विश्वविद्यालय ने विभिन्न यूजी और पीजी परिणाम की घोषणा की. ये ऑनलाइन भी घोषित किए गए थे और जो उम्मीदवार इससे संतुष्ट नहीं हैं वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करेंगे.

Results Anna University revaluation results 2019 anna university results nov dec 2018 Anna University reevaluation Results Chennai Anna university latest news
Advertisment