दिल्ली विश्वविद्यालय को 3 मई तक बंद रखने का फैसला

दिल्ली विश्वविद्यालय अब 3 मई तक बंद रहेगा. इस दौरान विश्वविद्यालय में होने वाली वाली वाली सभी शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित कर दी गई हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
DU

वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन कक्षाएं रहेंगी जारी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कोरोना वायरस (Corona Virus) के तेजी से तेजी से फैलते हुए संक्रमण को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) को 3 मई तक बंद रखने का फैसला किया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक निर्देश जारी कर कहा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय अब 3 मई तक बंद रहेगा. इस दौरान विश्वविद्यालय में होने वाली वाली वाली सभी शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित कर दी गई हैं. हालांकि कार्यालय खुले रहेंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए ताजा निर्देशों में कहा गया है कि विश्वविद्यालय से संबंधित पूर्व निर्धारित बैठकें होंगी. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने डीडीएमए के निर्देशों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया है. 3 मई के बाद कोरोना की स्थिति का आकलन किया जाएगा, जिसके बाद ही विश्वविद्यालय को दोबारा खोलने का निर्णय होगा. अब फिलहाल दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में 3 मई तक किसी तरह का सार्वजनिक कार्य नहीं होगा.

Advertisment

ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी
यह निर्देश दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता द्वारा जारी किया गया है. अपने निर्देश में रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने कहा कि दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट कमिटी यानी डीडीएमए के निर्देश को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. विकास गुप्ता ने कहा कि इस दौरान विश्वविद्यालय में कार्यालय खुले रहेंगे. सेलेक्शन कमेटी की बैठकें भी पूर्व निर्धारित होंगी. पूर्व की भांति ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी. कर्मचारियों को पूर्व निर्धारित व्यवस्था, जिसमें घर से भी काम करना शामिल है, उसके अनुसार कार्य करने को कहा गया है. इसके अलावा आवश्कता पड़ने पर विश्वविद्यालय भी बुलाया जा सकता है. डीयू ने अपने सभी कर्मचारियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों का पालन करने को कहा है.

यह भी पढ़ेंः Corona के इंडियन स्ट्रेन पर भी मारक हैं कोविशील्ड और कोवैक्सीन

शिक्षक संगठनों ने की हैं ये मांग
दिल्ली विश्वविद्यालय व संबंधित कॉलेजों के में सैकड़ों शिक्षक कोरोना संक्रमित हो गए हैं. शिक्षक संगठनों के मुताबिक, दिल्ली विश्वविद्यालय के लगभग 500 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. शिक्षक संगठनों ने प्रशासन से 100 बिस्तर वाले अस्पताल की मांग की है. साथ ही कोरोना के कारण जान गंवाने वाले वाले शिक्षकों के लिए 2.5 करोड़ रुपये का मुआवजा घोषित करने की अपील की गई है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली विश्वविद्यालय अब 3 मई तक बंद रहेगा
  • विश्वविद्यालय से संबंधित पूर्व निर्धारित बैठकें होंगी
  • वर्क फ्रॉम होम औऱ ऑनलाइन कक्षाएं रहेंगी जारी
Online Classes कोरोना संक्रमण delhi university ऑनलाइन कक्षाएं दिल्ली विश्वविद्यालय corona-virus covid-19 कोविड-19 Corona Epidemic कोरोनावायरस
      
Advertisment