UK Board Result 2025
UK Board Result 2025 : उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी यूबीएससी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 19 अप्रैल को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया गया. 12वीं में 98.60% मार्क्स के साथ देहरादून की अनुष्का राणा ने टॉप किया है. वहीं 10वीं में बागेश्वर के कमल सिंह चौहान 99.20% मार्क्स के साथ टॉपर बने हैं. इस साल टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा. हालांकि उन्हें कितना इनाम दिया जाएगा, इस बात की घोषणा नहीं की गई है. इस साल हाई स्कूल का रिजल्ट 90.77% रहा है. जबकि इंटरमीडिएट में 83.23% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://ubse.uk.gov.in/ पर जाकर अपना रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
10वीं की परीक्षा में 13,000 और 12वीं की परीक्षा में 19,000 स्टूडेंट्स शामिल
इस साल उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 13,000 और 12वीं की परीक्षा में 19,000 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च के बीच राज्य के 1245 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई थी. चलिए अब जानते हैं कि आप कैसे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. होम पेज पर 10वीं या 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. अपना एग्जाम रोल नंबर दर्ज करें एडमिट कार्ड पर दर्ज एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर सबमिट करें. रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें. आपको बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का कुल पास प्रतिशत 90.77% रहा. इस साल 113238 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 109859 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी.