UGC NET June Result Declared: एनटीए ने यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी कर दिया है. लाखों उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो चुका है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in. पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है. परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करना होगा. जून सत्र के लिए UGC NET 2024 परीक्षा 21 अगस्त से 5 सितंबर तक आयोजित की गई थी. NTA ने इस सत्र में 83 विषयों के लिए UGC NET 2024 परीक्षा आयोजित की थी.
पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
उम्मीदवारों को लॉगिन करने और UGC NET 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. NTA ने UGC NET 2024 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है, जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. सामान्य या अनारक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए, जबकि आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को UGC NET जून सत्र की परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए.
UGC NET स्कोर का उपयोग जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्रदान करने, भारतीय विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति करने और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए किया जाएगा. हर साल साल में दो बार यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है. उम्मीदवार अपनी तैयारी के अनुसार परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
UGC NET Result 2024: ऐसे चेक करें यूजीसी नेट का रिजल्ट
- उम्मीदवार सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद UGC NET 2024 जून परिणाम के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- क्रेडेंशियल डालें - रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करें.
- फिर सबमिट करें और UGC NET जून 2024 परिणाम डाउनलोड करें.
ये भी पढ़ें-Haryana Job Fair 2024: हरियाणा में लगने वाला है रोजगार मेला, इन डॉक्यूमेंट्स के साथ ऐसे करें आवेदन
ये भी पढ़ें-Current Affairs: झारखंड भारत के 28वें राज्य के रूप में किस वर्ष बना था? दीजिए इन सवाल का जवाब
ये भी पढ़ें-Unhappy leaves: खुश नहीं है तो काम करने की जरूरत नहीं है, यहां मिलता है कर्मचारियों को 'अनहैप्पी लीव'