बिहार को क्राइम कैपिटल बना दिया, अब बदलाव जरूरी : राहुल गांधी
पत्नी शेफाली जरीवाला को याद कर भावुक हुए पराग त्यागी, बोले- 'हर जन्म में तुम्हें प्यार करूंगा'
Weather Update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, हिमाचल और गुजरात में रेड अलर्ट जारी
ICAI CA Result 2025: सीए फाउंडेशन, इंटर और फाइनल का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना परीक्षा परिणाम
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती, प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि
IND U19 vs ENG U19 Scorecard: वैभव सूर्यवंशी ने ठोके 143 रन, भारत ने इंग्लैंड को उन्हीं के घर में रौंदा, सीरीज पर किया कब्जा
अमरनाथ यात्रा: अब तक 21,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
पीएम मोदी ने दलाई लामा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, बताया- प्रेम और करुणा के प्रतीक
‘तन्वी द ग्रेट’ को मिला ‘स्टैंडिंग ओवेशन’ तो गदगद हुए अनुपम खेर, बोले- ‘40 साल के करियर में सबसे यादगार पल’

UGC NET 2024: एनटीए ने जारी किया यूजीसी नेट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

एनटीए ने यूजीसी नेट 2024 की अगस्त की परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया है. यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपनी आंसर-की को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

एनटीए ने यूजीसी नेट 2024 की अगस्त की परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया है. यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपनी आंसर-की को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
ugc net

Photo-Social media

UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट 2024 की अगस्त की परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार 21 अगस्त से 23 अगस्त के बीच आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपनी आंसर-की को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यह प्रोविजनल आंसर-की परीक्षा में पूछे गए सवालों का मिलान कर सकता है, और अपने अपने नंबरों का पता चल सकता है.

Advertisment

आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया

जो उम्मीदवार इस प्रोविजनल आंसर-की से संतुष्ट नहीं है वे आंसर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आपत्ति के लिए 7 सितंबर को एक विंडो खोली है. उम्मीदवार 9 सितंबर 2024 की रात 11:50 बजे तक अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं. अगर आपको लगता है कि आंसर-की में कोई गलती है, तो आप इसके खिलाफ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने के लिए आपको 200 रुपये का ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुल्क भुगतान करना होगा.

ऐसे दर्ज कर सकते हैं आपत्ति

सबसे पहले ऑफिशिय वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.

इसके बाद होम पेज पर 'यूजीसी नेट अगस्त प्रोविजनल आंसर-की 2024' लिंक पर क्लिक करें.

आपको अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज करने होंगे.

डिटेल्स भरने के बाद 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.

प्रोविजनल आंसर-की आपके स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.

आंसर-की कॉपी डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें.

एग्जाम डिटेल्स

यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी, यानी गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटे जाएंगे. केवल सही आंसर के लिए ही नंबर दिए जाएंगे, और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे.परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में किया गया था, जिसमें लगभग 83 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की गई.

ये भी पढ़ें-Stenographer Recruitment 2024: झारंखड में स्टेनोग्राफर के पदों पर बंपर भर्ती, सैलरी सहित डिटेल यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें-RRB NTPC Vacancy 2024: रेलवे में निकली एनटीपीसी के लिए बंपर भर्ती, जानें क्या है योग्यता

UGC NET CSIR UGC NET 2024 Application CSIR UGC NET 2024 CSIR UGC NET June CSIR UGC NET CSIR UGC NET exam
      
Advertisment