अगर खुद को समझते हैं इंटेलिजेंट तो दीजिए इस सवाल क जवाब?

अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके दिमाग की परीक्षा देनी होती है. हम आपके लिए लेकर आएं है कुछ ऐसे सवाल जो आपकी दिमाग की बत्ती जला देंगे, साथ ही इन सवालों के जवाब जानकर अपनी जीके को बेस्ट बना सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
Top Gk Questions today

Photo-Social Media

Top Gk Questions today: अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके दिमाग की परीक्षा देनी होती है.अक्सर इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं. अपने जनरल नॉलेज का अच्छा होना जरूरी है. क्योंकि आपके नॉलेज से ही आप परीक्षा को पास कर सकते हैं. जनरल नॉलेज को मजबूत करने के लिए आपको रोजाना पढ़ने की जरूरत होती है. इसलिए उम्मीदवारों को रोजाना न्यूज पेपर और मैगजीन पढ़ने की जरूरत होती है. हम आपके लिए लेकर आएं है कुछ ऐसे सवाल जो आपकी दिमाग की बत्ती जला देंगे, साथ ही इन सवालों के जवाब जानकर अपनी जीके को  बेस्ट  बना सकते हैं.

Advertisment

Top Gk Questions today

सवाल  - किस जानवर को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है?
जवाब  - जंगली भेड़िया को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है.

सवाल  - कौन सी नदी अपना मार्ग बनाने के लिए प्रसिद्ध है ?
जवाब  - कोसी नदी अपना मार्ग बनाने के लिए प्रसिद्ध है.

सवाल  - ऊंट किस राज्य का राजकीय पशु है?
जवाब  - ऊंट राजस्थान राज्य का राजकीय पशु है.

सवाल  - भारत का राष्ट्रीय भोजन क्या है?
जवाब  - भारत का राष्ट्रीय भोजन खिचड़ी है.

सवाल  - कौन सा जीव पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता है?
जवाब  - मेंढ़क ही वो जीव है जो पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता है.

सवाल  - ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं?
जवाब  - कीवी, एपटरीगिडे परिवार और एपट्रीक्स जेनस का विश्व में पाया जाने वाला सबसे छोटा जीवित और न उड़ने वाला पक्षी है.

सवाल  - इंसान अपने जीवन में कितने साल सोते हुए बिताता है?
जवाब  - इंसान अपने जीवन में करीब 25 साल सोते हुए बिताता है.

ये भी पढ़ें-RPSC Calender 2025: राजस्थान सरकारी नौकरी की परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी, जानें कब होंगे कौन से एग्जाम

ये भी पढ़ें-Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को ये यूनिवर्सिटी देगी 25 लाख रु, जानें उनका एजुकेशन

General Knowledge how to improve general knowledge General Knowledge Questions kaam ki baat general knowledge
      
Advertisment