/newsnation/media/media_files/2025/01/09/afYdJ9l000PpkOEnOrn0.jpg)
Swayam Courses Photograph: (social media)
Swayam Courses: भारत सरकार ने 'Swayam ' योजना के तहत उन छात्र-छात्राओं के लिए बहुत सारे ऑनलाइन कोर्सेस की घोषणा की है, जो बिना किसी फीस के अपनी शैक्षणिक योग्यता और कौशल को बढ़ाना चाहते हैं. यह पहल उन छात्रों के लिए खासकर लाभदायक है, जो नामी संस्थानों में एडमिशन नहीं पा सके हैं, क्योंकि इन कोर्सेस का संचालन देश के टॉप टीचरों की ओर से किया जा रहा है.
स्वयम पर उपलब्ध ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की अवधि 4 सप्ताह से लेकर 24 सप्ताह तक होती है.ये कोर्सेस बिल्कुल फ्री हैं, लेकिन अगर आप प्रमाणपत्र प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए मामूली फीस देना होगा. इंजीनियरिंग, आईटी, डिजाइन, हेल्थ साइंस, मैनेजमेंट, लॉ, ह्यूमैनिटीज सहित अनेक विषयों में कोर्सेस मौजूद हैं. भारत सरकार ने एआईसीटीई, यूजीसी, इग्नू, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, एनसीईआरटी और एनआईओएस जैसे संगठनों को इन कोर्सेस के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी है.
स्वयम पोर्टल पर कोर्से कैसे चुनें
स्वयम की आधिकारिक वेबसाइट swayam.gov.in/ पर जाएं.
'कैटेगरी' सेक्शन में अपने विषय को चुनें.
उपलब्ध कोर्सेस की लिस्ट में से अपनी सुविधा अनुसार कोर्सेस, उनकी ड्यूरेशन और क्लासेस की तारीख का चयन कर सकते हैं.सभी डिटेल्स जानकारी आपको यहां मिल जाएगी.
प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में करियर
यदि आपका का कोई बिजनेस करना चाहते हैं या कर रहे हैं तो आप इस फील्ड में अपने स्किल्ड हो सकते हैं. प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी से संबंधित कई कोर्सेस उपलब्ध हैं. मैट्रिक (10वीं) के बाद एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स, जिसमें प्रिंटिंग प्रोसेस, ग्राफिक डिजाइन, ऑफसेट एंड स्क्रीन प्रिंटिंग, पेपर एंड इंक टेक्नोलॉजी, बाइंडिंग एंड फिनिशिंग जैसे विषय शामिल होते हैं.
डिप्लोमा इन प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी:10+2 (पीसीएम) के बाद तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स, जो विभिन्न सरकारी पॉलीटेक्निक और तकनीकी संस्थानों में संचालित होता है.
ये भी पढ़ें-CTET Result 2024: सीबीएसई ने जारी किया सीटेट परीक्षा के नतीजे, इस लिंक से करें चेक
ये भी पढ़ें-CBSE Exam 2025: साल में दो बार होगी CBSE बोर्ड की परीक्षाएं, सेमेस्टर सिस्टम भी हो सकता लागू