Success Story: बीपीएससी परीक्षा में ज्योति ने हासिल की सफलता, मां बनीं प्रेरणा

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में सीवान की ज्योति कुमारी ने भी सफलता हासिल की है. इस सफलता के लिए उन्होंने जो मेहनत की है उनसे हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिए.

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में सीवान की ज्योति कुमारी ने भी सफलता हासिल की है. इस सफलता के लिए उन्होंने जो मेहनत की है उनसे हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिए.

author-image
Priya Gupta
New Update
success story (2)

Photo-social media

Success Story: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते है. रिजल्ट के साथ-साथ टॉपरों की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस परीक्षा में सीवान की ज्योति कुमारी ने भी सफलता हासिल की है. इस सफलता के लिए उन्होंने जो मेहनत की है उनसे हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिए.

Advertisment

इतनी रैंक हासिल की

बीपीएससी परीक्षा में ज्योति कुमारी ने 203वीं रैंक हासिल की थी. ज्योति ने इस सफलता का श्रेय अपनी मां सावित्री देवी को दिया है. उन्होंने बताया कि मेरी मां वर्किंग वूमन हैं लेकिन उन्होंने अपने काम के साथ मेरे करियर को बनाने के लिए बहुत मेहनत की है, उनके बिना ये सफलता हासिल करना मुश्किल था. ज्योति कुमारी सीवान जिले के भगवानपुर इलाके में स्थित मघरी की रहने वालीं हैं.

शिक्षा से जुड़ा है पूरा परिवार

ज्योति के पिता का नाम उमेश कुमार सिंह हैं. उनकी मां सावित्री सिंह गोपालगंज के बैकुंठपुर स्थित दिघवा दुबौली मिडिल स्कूल की हेडमिस्ट्रेस हैं. ज्योति के दादा रामेश्वर सिंह भी हेडमास्टर रह चुके हैं. ज्योति ने हाईस्कूल की पढ़ाई मशरख से की है. इसके बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई केमिस्ट्री और मास्टर्स की पढ़ाई इन्होंने सोशियोलॉजी से की हैं. इसके बाद उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी. अपनी मेहनत से ज्योति ने अपनी जीत हासिल की. ज्योति का पूरा परिवार शिक्षा से जुड़ा से रहा है, ऐसे में ज्योति को शिक्षा विरासत से मिली है.  ज्योति ने बीपीएससी 69वें परीक्षा पास करके राजस्व अधिकारी के पद को हासिल कर पूरे परिवार का नाम रौशन किया है. 

ऐसे चेक करें बीपीएससी का रिजल्ट

  • उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट  bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर मौजूद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अब पीडीएफ के रूप में रिजल्ट आपके सामने होगा.
  • अपना रोल नंबर और नाम सर्च कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-JNU PHD Admission: जेएनयू पीएचडी एडमिशन के लिए एप्लीकशन जारी, 2 दिसंबर लास्ट डेट

ये भी पढ़ें-Delhi Nursery Admissions 2025 : दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए आज से आवेदन शुरू, जल्द करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-Constitution Day Quiz: हर भारतीय को जाननी चाहिए संविधान की ये बातें, 26 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है संविधान दिवस

 

Success Story Hindi Success Story UPSC Student
      
Advertisment