New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/21/eYIEhZk6AeUziQjKuGEf.jpg)
Photo-social media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Photo-social media
घर से बाहर रहने वाले कई स्टूडेंट्स को पॉकेट खर्च अब सरकार देगी. स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है.स्टूडेंट्सको हर महीने 2 हजार रु दिए जाएंगे. राजस्थान सरकार की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओर से ये राशि स्टूडेंट्स को दी जाएगी. इस राशि को पाने के लिए स्टूडेंट्स को कुछ डॉक्यूमेंट्स के साथ आवेदन करना होगा. इसके लिए पात्र विद्यार्थी 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. विभाग की अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अंदर स्टूडेंट्स को उनके रहने खाने के लिए उन्हें खर्चा दिया जाएगा.
चयन के आधार पर 5500 स्टूडेंट्स को इस योजना का लाभ मिलेगा. जो इसके योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उनके लिए पात्रता होनी चाहिए.छात्र जहां पढ़ाई कर रहा है उसी जिले की नगर पालिका, नगर परिषद या नगर निगम क्षेत्र का निवासी नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही छात्र के माता-पिता के पास उस तहसील या जिले में अपना मकान नहीं होना चाहिए.
अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. इस योजना का उद्देश्य उन छात्रों को फायदा पहुंचाना है, जो एससी, एसटी, ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग (OBC) और ईडब्ल्यूएस कैटगरी से हैं और जिनके माता-पिता की वार्षिक आय निर्धारित सीमा के भीतर है. एससी, एसटी के छात्रों के लिए आय सीमा 2.50 लाख रुपए, ओबीसी के लिए 1.50 लाख रुपए, और ईडब्ल्यूएस के लिए 1 लाख रुपए निर्धारित की गई है.
यह योजना उन छात्रों के लिए है, जो राजकीय महाविद्यालयों में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स) के कोर्से में पढ़ाई कर रहे हैं और जो किसी दूसरे जिले के सरकारी कॉलेज में किराए के मकान में रहकर स्टडी कर रहे हैं. पात्र छात्र इस योजना का लाभ अधिकतम 5 सालों तक ले सकते हैं. इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें ई-मित्र या एसएसओ आईडी के जरिए से आवेदन करना होगा. आवेदन करते समय जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, कॉलेज प्रमाणपत्र, किराए का मकान प्रमाणपत्र, बैंक खाता डिटेल्स आदि अपलोड करना होंगे.
ये भी पढ़ें-CBSE Date Sheet: अभी-अभी आई छात्रों के लिए बड़ी खबर, 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम की तारीखों का किया ऐलान
ये भी पढ़ें-UPSC Success Story: राजस्थान के छोटे से गांव से निकलकर बनीं IAS ऑफिसर, महज 22 साल की उम्र