Advertisment

SSC CHSL Result: सीएचएसएल टियर-1 का जारी, इतने उम्मीदवार हुए पास, यहां देखें कटऑफ

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने शुक्रवार को कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (CHSL) परीक्षा 2024 के टियर-वन का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं

Advertisment
author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
SSC Exam date

photo-Social media

Advertisment

SSC CHSL Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने शुक्रवार को कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (CHSL) परीक्षा 2024 के टियर-वन का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर  रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है. यह परीक्षा 1 से 11 जुलाई तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा इसमें 41,465 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.  इस परिणाम में, लोवर डिवीजनल क्लर्क (LDC) और जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (JSA) के लिए 39,835 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

Advertisment

आंसर-की पहले जारी हो चुका था

जबकि डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पद के लिए 1,630 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. इन सफल अभ्यर्थियों को अब टियर-टू परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा.  परीक्षा में उत्तर प्रदेश और बिहार से कुल 8,49,718 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. परीक्षा 19 शहरों में 79 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, और कुल 4,54,500 अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए थे. एसएससी ने सीएचएसएल टियर-1 की आंसर-की 18 जुलाई को जारी किया था. अब टियर-2 परीक्षा का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा. टियर-2 में दो सेशन होंगे, पहला सेशन लिखित परीक्षा का होगा, जबकि दूसरा सेशन स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट (पद के अनुसार) का होगा. कुल 23 अभ्यर्थियों का रिजल्ट विभिन्न कारणों से रोका गया है. फाइनल आंसर-की और व्यक्तिगत अंक एसएससी की वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे.

SSC CHSL Result 

Advertisment

परीक्षा में पास होने के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स निर्धारित किए गए हैं

अनारक्षित श्रेणी के लिए 30%
ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 25%
 अन्य श्रेणियों के लिए 20%

लोवर डिवीजनल क्लर्क (एलडीसी) और जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (जेएसए) के लिए कट-ऑफ नंबर

Advertisment

यूआर: 157.36168
एससी: 139.68408
एसटी: 129.44568
ओबीसी: 156.61665
ईडब्ल्यूएस: 150.51731

डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के लिए कट-ऑफ मार्क्स

यूआर: 176.27042
एससी: 166.67647
एसटी: 165.07894
ओबीसी: 176.27042
ईडब्ल्यूएस: 176.27042

Advertisment

ये भी पढ़ें-RBI की प्रतियोगिता में 10 लाख जीतने का मौका, ग्रेजुएशन कर रहे छात्रों के लिए आवेदन शुरू

ये भी पढ़ें-GK Questions In Hindi: भारत में पहली जनगणना कब हुई थी? दीजिए इन सवालों के जवाब

ये भी पढ़ें-जिस कॉलेज में एडमिशन देने से किया था मना, आज उसी कॉलेज में गेस्ट बनकर गए थे गौतम अडाणी

SSC CHSL 2024 SSC CHSLE 2024 SSC CHSL SSC CHSL Final Result ssc chsl jobs SSC CHSL Last date SSC CHSL 2020 ssc chsl apply ssc chsl form
Advertisment
Advertisment