logo-image

West Bengal 10th Results: मई के दूसरे हफ्ते में आ सकते हैं 10वीं के परिणाम

पश्चिम बंगाल बोर्ड का 10th क्लास का रिजल्ट आगामी 10 तारीख को डिक्लेयर किया जाएगा। इस रिजल्ट को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।

Updated on: 03 May 2017, 09:43 AM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल बोर्ड का 10th क्लास का रिजल्ट आगामी 10 तारीख को डिक्लेयर किया जाएगा। इस रिजल्ट को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।

10th क्लास के रिजल्ट वेबसाइट पर 10 तारीख को शाम 4 बजे घोषित किए जाएंगे। बता दें कि बोर्ड के द्वारा 22 फरवरी से 3 मार्च तक छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराई गई थी। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

बोर्ड ने यह परीक्षा प्रदेश के कई सेंटर्स पर आयोजित कराई थी, 11.4 लाख स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा में भाग लिया था। इनमें 54.59 प्रतिशत छात्राएं रही हैं। परीक्षा में पिछली साल जहां छात्रों का रिजल्ट 86.34 प्रतिशत रहा वहीं छात्राओं का 79.62 प्रतिशत रिजल्ट रहा।

और पढ़ें: CBSE बोर्ड के नए नियमों से 12th और 10th के परीक्षा परिणाम हो सकते हैं प्रभावित

इन स्टेप्स से जानें कैसे देखें रिजस्ट्स

1. सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbbse.org या indiaresults.com पर जाएं।

2. नोटिफिकेशन पर जाकर 2017 रिजल्ट्स पर क्लिक करें।

3. यहां पर माध्यमिक परीक्षा पर क्लिक करें।

4. यहां पर अपनी डिटेल फिल करें।

5. अपने रिजल्ट को डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट निकाल लें।

और पढ़ें: फेलोशिप और स्कॉलरशिप के लिए आधार नंबर देना होगा अनिवार्य