उत्तर प्रदेश : मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में होंगी

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वर्ष 2018 की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में प्रस्तावित हैं।

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वर्ष 2018 की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में प्रस्तावित हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में होंगी

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वर्ष 2018 की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में प्रस्तावित हैं। मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राएं 20 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Advertisment

मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2017 में कुल 2773 मदरसे, बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनमें अध्ययनरत कुल 370436 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें से 85605 प्राइवेट परीक्षार्थी थे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मदरसा पोर्टल के माध्यम से बोर्ड परीक्षा को सरल एवं सुचारु बनाने का प्रयास किया गया है।

पोर्टल पर बीती 3 जनवरी तक 3691 आलिया एवं उच्च आलिया स्तर के मदरसों द्वारा अपना विवरण अपलोड किया गया है, जो गत वर्ष के 2773 मदरसों के सापेक्ष लगभग 900 अधिक हैं। इनमें अध्ययनरत 2,68098 छात्र-छात्रायें ऑनलाइन आवेदन कर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

इसके अलावा प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म संबंधित प्रधानाचार्य-प्रधानाचार्या द्वारा अग्रसारित किए जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: IGNOU में एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ी, 31 जनवरी तक कर सकते है आवेदन

Source : IANS

Madarsa Bord Exams
      
Advertisment