/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/09/32-rbse-class-10th-result.jpg)
UP Board Result 2017: 10वीं में तेजस्वी 12वीं में प्रियांशी ने मारी बाज़ी
यूपी बोर्ड नतीजों में एक बार फिर यूपी की लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए बाजी अपने नाम कर ली। शुक्रवार को आए परीक्षा परिणाम में फतेहपुर की छात्राओं ने 10वीं और 12वीं दोनों की क्लास के रिज़ल्ट में टॉप पोज़िशन हासिल की।
इसी के साथ इन दोनों छात्राओं ने 10वीं 12वीं परीक्षा में अव्वल आ कर फतेहपुर का नाम रोशन कर दिया है। दसवीं क्लास की तेजस्वी देवी 95.83 प्रतिशत के साथ सफलता हासिल करते हुए टॉपर बनीं तो इंटरमीडिएट परीक्षा में भी फतेहपुर की दूसरी छात्रा ने भी यह मुकाम हासिल कर सभी को हैरान कर दिया है।
12वीं की प्रियांशी 96.20 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर बनीं है। बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड ने शुक्रवार को एक साथ ही 10वीं और 12वीं दोनों ही परिक्षाओं के परिणामों का ऐलान किया है।
कुल परिणाम की बात करें तो हाईस्कूल परीक्षा में 81 प्रतिशत छात्रा पास हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में 82.62 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है। इस परीक्षा का रिज़ल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
Fatehpur's Tejasvi Devi and Priyanshi Tiwari top class X and XII Board exams with 95.83% and 96.20% respectively.
— ANI UP (@ANINewsUP) June 9, 2017
UP Board Result 2017: 10-12वीं का रिज़ल्ट हुआ घोषित, यहां करें चेक
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau