logo-image

UP Board Exam 2019: अप्रैल में घोषित हो सकता है UP Board परीक्षा का Result, ऐसे कर सकेंगे चेक

पिछले साल भी UP Board की परीक्षाओं की रिजल्ट अप्रैल के अंत तक आ गया था.

Updated on: 04 Mar 2019, 09:09 AM

प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट अप्रैल में घोषित कर सकता है. इस साल UP Board की 10वीं और12वीं परीक्षा 2 फरवरी से शुरू हुई थीं जबकि 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी को खत्म हुआ और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च को खत्म हुई थी. इस साल कुल 31,95,603 छात्रों न1 10वीं की परीक्षा दी जबकि 12वीं में कुल 26,11,319 छात्रों ने परीक्षा दी है. पिछले साल भी UP Board की परीक्षाओं की रिजल्ट अप्रैल के अंत तक आ गया था. 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा दोपहर 12.30 बजे की गई थी और 10वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा दोपहर 1.30 पर की हुआ था. इस तरह से इस साल के बोर्ड रिजल्ट की घोषणा भी अप्रैल के अंत तक की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: UP Board: यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकलचियों के उड़े होश, 3.5 लाख से ज्यादा छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में धांधली और नकलचियों पर नकेल लगाने के लिए राज्य सरकार काफी सख्त थी जिसके चलते बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विघालयों के प्रबंधको को प्रशासन से काफी सख्त निर्देश जारी किए गए थे. इसके बाद छात्रों की लंबी कतारें परीक्षा केंद्रों के बाहर देखी जाने लगी थी. हर परीक्षार्थी को अंदर प्रवेश देने से पहले काफी गहनता से चेकिंग की जा रही थी. परीक्षा केंद्रों पर तो परीक्षार्थियों के जूते चप्पल तक उतरवा लिए जा रहे थे.
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की कैमरों से भी निगरानी की जा रही थी.

यह भी पढ़ें:

इस तरह से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Step -1 - UP Board की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

Step -2 - class 10 result/ UP board class 12 result के लिंक पर क्लिक करें.

Step -3 - मांगी गई जानकारी भरें. जैसे कि आपका रोल नं. और डेट ऑफ बर्थ etc.

Step -4 - Submit के बटन पर क्लिक करें.

Step -5 - सामने आये रिजल्ट को डाउनलोड करके प्रिंट कर लें.

यह भी देखें: UP बोर्ड: 10वीं में टॉप करने वाली अंजलि के साथ न्यूज स्टेट की खास बातचीत