logo-image

आज ही के दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन का निधन हुआ था, जानें 17 अप्रैल का इतिहास

जानेंगे आज 17 अप्रैल को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास (History) के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए. 

Updated on: 17 Apr 2021, 11:52 AM

नई दिल्ली:

17 अप्रैल का इतिहास  (17 April 2021 Today History) - इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 17 अप्रैल को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास (History) के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए. इंडोनेशिया के इतिहास में 17 अप्रैल के दिन को किसी बुरे सपने की तरह याद किया जाता है. 1815 में 17 अप्रैल के दिन वहां का तमबोरा ज्वालामुखी धमाके के साथ फट गया. देश के सुमबवा द्वीप पर स्थित यह ज्वालामुखी सैकड़ों साल से शांत पड़ा था, लेकिन पांच अप्रैल को इसमें अचानक से कंपन होने लगा और 17 अप्रैल (17 April History) को इसमें भयंकर विस्फोट हुआ. घटना में करीब एक लाख लोग मारे गए.

और पढ़ें: कोरोना का कहर जारी, अब ICSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित

 जानें आज की महत्वपूर्ण घटनाएं-

1799- श्रीरंगपट्टनम की घेराबंदी शुरू. 4 मई को टीपू सुल्तान की मौत के साथ इसका अंत हुआ.

1941- द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यूगोस्लाविया ने जर्मनी के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

1946- सीरिया ने फ्रांस से आजादी मिलने की घोषणा की.

1947- श्रीलंका के महानतम खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन का जन्म.

1971- मिस्र, लीबिया और सीरिया ने मिल कर यूनाइटेड अरब स्टेट बनाने के लिए संघ का गठन किया.

1975- भारत के दूसरे राष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन का निधन.

1977- स्वतंत्र पार्टी का जनता पार्टी में विलय.

1982- कनाडा ने संविधान अपनाया.

1982- अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया.

1983- एसएलवी 3 राकेट ने दूसरे रोहिणी उपग्रह को पृथ्वी की निकट कक्षा में स्थापित किया.

1986- नीदरलैंड और सिसली के बीच युद्ध की स्थिति को खत्म करने की घोषणा करते हुए शांति बहाल.

1993- अंतरिक्ष यान एसटीएस-56 डिस्कवरी धरती पर वापस लौटा.

1961- भारत के बिलियर्ड्स और स्नूकर गीत सेठी का जन्म हुआ.

2005- राजनीतिज्ञ एवं साहित्यकार उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रहे विष्णु कांत शास्त्री का  निधन हुआ.

2014- प्रसिद्ध कोलंबियाई उपन्यासकार ग्रैबिएल मार्क़ेज का निधन हुआ था.