Today History: आंसुओं से लिखी गई आज की तारीख, जानें 14 अगस्त का इतिहास

14 अगस्त वह दिन ही था जब देश का विभाजन हुआ और 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान और 15 अगस्त, 1947 को भारत को एक पृथक राष्ट्र घोषित कर दिया गया.

14 अगस्त वह दिन ही था जब देश का विभाजन हुआ और 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान और 15 अगस्त, 1947 को भारत को एक पृथक राष्ट्र घोषित कर दिया गया.

author-image
Aditi Sharma
New Update
history

आंसुओं से लिखी गई आज की तारीख, जानें 14 अगस्त का इतिहास( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश के इतिहास में 14 अगस्त की तारीख आंसुओं से लिखी गई है. यही वह दिन था जब देश का विभाजन हुआ और 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान और 15 अगस्त, 1947 को भारत को एक पृथक राष्ट्र घोषित कर दिया गया. इस विभाजन में न केवल भारतीय उप-महाद्वीप के दो टुकड़े किये गये बल्कि बंगाल का भी विभाजन किया गया और बंगाल के पूर्वी हिस्से को भारत से अलग कर पूर्वी पाकिस्तान बना दिया गया, जो 1971 के युद्ध के बाद बांग्लादेश बना. कहने को तो यह एक देश का बंटवारा था, लेकिन दरअसल यह दिलों का, परिवारों का, रिश्तों का और भावनाओं का बंटवारा था. भारत मां के सीने पर बंटवारे का यह जख्म आने वाली सदियों तक रिसता रहेगा. देश दुनिया के इतिहास में 14 अगस्त की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है...

Advertisment

1862: बंबई उच्च न्यायालय की स्थापना.

1908: इंग्लैंड के फोकेस्टोन में पहली सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन.

1917: चीन ने जर्मनी और आस्ट्रिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

1924: प्रसिद्ध लेखक एवं पत्रकार कुलदीप नैयर का जन्म.

1938: बीबीसी की पहली फीचर फिल्म (स्टूडेंट ऑफ प्राग) टेलिविजन पर प्रसारित.

1947: भारत का विभाजन, पाकिस्तान पृथक् राष्ट्र बना.

1968: मोरारजी देसाई पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित.

1971: बहरीन को 110 वर्ष के बाद ब्रिटिश शासन से आजादी मिली.

1975: पाकिस्तानी सेना ने राष्ट्रपति मुजीब उर-रहमान का तख्तापलट किया.

2003: पूर्वी अमेरीका और कनाडा में लंबे समय तक बिजली आपूर्ति ठप्प, जिसका असर न्यूयॉर्क और ओटवा जैसे बड़े शहरों पर भी पड़ा.

2006: संयुक्त राष्ट्र की पहल पर इजरायल और दक्षिणी लेबनान में पांच सप्ताह से जारी संघर्ष थमा.

2006: इराक के कहतानिया में बमबारी में 400 लोग मारे गये।

2013: मिस्र में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प में 638 लोग मारे गये

Source : News Nation Bureau

today history 14 AUGUST history in hindi 14 august history
      
Advertisment