आज ही के दिन येरूशलम पर पहला हवाई हमला किया गया था, पढ़ें 11 जुलाई का इतिहास

जानेंगे आज 11 जुलाई को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास (History) के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए. 

author-image
Vineeta Mandal
New Update
आज का इतिहास

आज का इतिहास( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

11 जुलाई का इतिहास  (11 July 2021 Today History) - इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास (History) सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 11 जुलाई को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास (History) के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए. 

Advertisment

 पिछले कुछ दशकों से आतंकवाद दुनिया भर में एक नासूर बनकर उभरा है. 11 जुलाई को आतंकवाद ने देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई को एक ऐसा जख्म दिया, जिसकी टीस समय के साथ साथ बढ़ती चली गई. वह 11 जुलाई 2006 का दिन था. रोज की तरह मुंबई की लोकल रेलगाड़ियां लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की जल्दी में दौड़ रही थीं. अचानक इन रेलगाड़ियों में से कुछ में एक के बाद एक कई बम धमाके हुए और घर जाने के लिए अपने अपने कार्यालयों से निकले लोगों में से बहुत से लोग जाने किस दुनिया में चले गए. इन धमाकों में 187 लोग मारे गए और करीब 700 लोग घायल हो गए.

और पढ़ें: ओवैसी के मजार पर सजदे से मचा बवाल, जानें कौन था सालार मसूद

जानें आज की महत्वपूर्ण घटनाएं-

1889 - सोवा बाजार क्लब किसी फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाला पहला भारतीय दल बना.

1921 - मंगोलिया को चीन से आजादी मिली.

1930 - ब्रेडमैन ने लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन में 309 रन बनाए.

1948 - येरूशलम पर पहला हवाई हमला.

1973 - पेरिस के निकट ब्राजील का बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त, 122 की मौत.

1977- मार्टिन लूथर किंग जूनियर को मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया गया.

Advertisment

1979 - अमेरिकी अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्काई लैब धरती पर गिरी. यह हिंद महासागर और पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में गिरी. इसके गिरने से पहले पूरी दुनिया में कयास लगाए जा रहे थे कि यह धरती पर कहां गिरेगी और कितना नुकसान होगा.

1995 - अमेरिका एवं वियतनाम के बीच कूटनीतिक रिश्ते बने.

1995 - बोस्निया में 7000 से ज्यादा लोगों का नरसंहार.

2002 - चांग शांग दक्षिण कोरिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.

2006 - मुंम्बई की लोकल रेलगाड़ियों में सिलसिलेवार बम धमाके.

2008 - एप्पल ने आईफोन 3जी लॉन्च किया.

Source : News Nation Bureau

आज के मैच की ड्रीम11 टीम History 11 July History In Hindi इतिहास
Advertisment
Advertisment