logo-image

आज ही के दिन फ्रांस ने परशिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की गई थी, पढ़ें 8 जुलाई का इतिहास

जानेंगे आज 08 जुलाई को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास (History) के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए. 

Updated on: 08 Jul 2021, 08:15 AM

नई दिल्ली:

08 जुलाई का इतिहास  (08 July 2021 Today History) - इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास (History) सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 08 जुलाई को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास (History) के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए. 

आठ जुलाई का दिन भारत के इतिहास में विशेष दिन इसलिए है क्योंकि इस दिन पश्विम बंगाल की दो महान विभूतियों का जन्म हुआ. इनमें से पहली शख्सियत हैं महान राजनीतिज्ञ ज्योति बसु और दूसरे हैं भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली. कम्युनिस्ट राजनीति के पितामह कहे जाने वाले ज्योति बसु के नाम किसी राज्य के मुख्यमंत्री पद पर सर्वाधिक लंबे समय तक आसीन रहने का अनोखा रिकार्ड रहा था जो उनकी लोकप्रियता को ही दिखाता है. उनका कार्यकाल भूमि सुधारों के लिए प्रसिद्ध रहा है. उनकी देशभर में स्वीकार्यता का एक प्रमाण यह है कि साल 1996 में देश के प्रधानमंत्री पद के लिए उनके नाम का प्रस्ताव भी किया गया और वे कुछ कारणों से इस पद पर पहुंचने से रह गए. पश्चिम बंगाल की सरजमीं पर इसी दिन सौरव गांगुली का भी जन्म हुआ था और उन्होंने अपने जुझारू एवं आक्रामक तेवर से भारतीय क्रिकेट की सूरत ही बदल दी. बाएं हाथ के इस मध्यक्रम के बल्लेबाज ने भारतीय क्रिकेट को आत्मविश्वास से लबरेज किया और आखिरी गेंद तक भी हार नहीं मानने वाली टीम में रूपांतरित कर दिया. 

और पढ़ें: 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द होने से नाखुश छात्र अगस्त में दे सकेंगे परीक्षाएं

आज की महत्वपूर्ण घटनाएं-

1497- पुर्तगाली नाविक वास्को डी गामा अपने जहाज से रवाना हुए और भारत की यात्रा समुद्र से करने वाले पहले यूरोपीय बने.

1776- अमेरिका में कर्नल जॉन निक्सन ने स्वतंत्रता की घोषणा को पहली बार सार्वजनिक रूप से पढ़ा.

1792- फ्रांस ने परशिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

1836- महान वैज्ञानिक चार्ल्स डार्विन शोध करने सेंट हेलेना पर पहुंचे.

1914- महान वामपंथी नेता और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद पर रिकार्ड लंबे समय तक कार्यरत रहे ज्योति बसु का जन्म.

1963- अमेरिका ने क्यूबा के साथ अपने सभी वित्तीय लेनदेन बंद किए.

1967- पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की सलाहाकार और बहन फातिमा जिन्ना का निधन.

1972- बतौर कप्तान भारतीय क्रिकेट को नए तेवर देने वाले खिलाड़ी सौरव गांगुली का जन्म.

1981- फ्रांस के प्रधानमंत्री मॉरिस ने बैंको और कुछ बड़े उद्योगों का राष्ट्रीयकरण किया.

1994- उत्तर कोरिया के तानाशाह और संस्थापक किम इल सुंग का निधन

2007- पूर्व प्रधानमंत्री और समाजवादी नेता चंद्रशेखर का निधन

2016- पाकिस्तान के विश्व प्रसिद्ध इदी फाउंडेशन के संस्थापक अब्दुल सत्तार ईधी का निधन.