दिल्ली में खुला अनूठा 'भीम पाठशाला', क्लास 1 से 12 तक मुफ्त मिलेगी पूरी शिक्षा

बच्चों के पढ़ने के लिए और उनका भविष्य तैयार करने के लिए दिल्ली में अनूठा स्कूल खुला है जिसे भीम पाठशाला का नाम दिया गया है।

बच्चों के पढ़ने के लिए और उनका भविष्य तैयार करने के लिए दिल्ली में अनूठा स्कूल खुला है जिसे भीम पाठशाला का नाम दिया गया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
दिल्ली में खुला अनूठा 'भीम पाठशाला', क्लास 1 से 12 तक मुफ्त मिलेगी पूरी शिक्षा

प्रतीकात्मक फोटो

बच्चों के पढ़ने के लिए और उनका भविष्य तैयार करने के लिए दिल्ली में अनूठा स्कूल खुला है जिसे भीम पाठशाला का नाम दिया गया है। इस स्कूल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें क्लास 1 से लेकर 12 वीं कक्षा तक के बच्चों को मुफ्त में पढ़ाई-लिखाई की सुविधा मिलेगी और इसके लिए उन्हें कोई फीस नहीं देना होगा। इस स्कूल की दूसरी खूबी यह है कि इस स्कूल के शिक्षक भी बच्चों को निशुल्क पढ़ाएंगे और इसके साथ ही बच्चों को इंग्लिश स्पीकिंग और उनके व्यक्तित्व के विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा।

Advertisment

बच्चों को इस अनूठे स्कूल में कंप्यूटर की भी शिक्षा मुफ्त में दी जाएगी। अभी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस तरह के दो स्कूल तैयार किए गए हैं।

और पढ़ें: UPSC ने आवेदकों को दिया बड़ा तोहफा, किया ये बड़ा ऐलान

यह स्कूल खोलने की पहल दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने की है। इस अनूठे परियोजना को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नो डिटेंशन पॉलिसी की वजह से सरकारी स्कलों में पढ़ने वाले लाखों बच्चे पढ़ाई में पिछड़कर फेल हो जाते थे और फिर उन्हें कही और दाखिला नहीरं मिलता था।

और पढ़ें: हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट 2022 तक हासिल करें मान्यता, नहीं तो लगेगा जुर्माना : AICTE

राजेंद्र पाल गौरतम ने बताया कि समाज को एकजुट करने के प3यास में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के शिक्षित बनो संगठित रहो को नारे के तहत ऐसे स्कूल खोले गए हैं जिसे भीम स्कूल का नाम दिया गया है। इस स्कूल की शुरुआत अभी फिलहाल पटपड़गंज और सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र में हुई है।

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Delhi govt bhim school bhimpathsala
Advertisment