Telangana Board 10th result: आज आएंगे रिजल्ट, ऐसे करें चेक

आज तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज (27 अप्रैल) को 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी करेगा।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Telangana Board 10th result:  आज आएंगे रिजल्ट, ऐसे करें चेक

आज आएगा 10 वीं तेलंगाना बोर्ड का रिज्लट

आज तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज (27 अप्रैल) को 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी करेगा। ऑफिशल रिलीज के मुताबिक ऑफिशल वेबसाइट bse.telangana.gov.in. पर शाम 07:00 बजे जारी किया जाएगा।

Advertisment

तेलंगाना ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित कराई गई थी। वहीं एसएससी के लिए तेलंगाना सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने ग्रेडिंग सिस्टम भी शुरू किया है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

1. तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाएं
2. SSC results लिंक पर करें
3. अपना नाम और रोल नंबर दिए गए स्थान पर डालें। सब्मिट करें।
4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा। उसका प्रिंट आउट ले लें।

बता दे कि पिछली साल 10वीं का टीएस एसएससी का रिजल्ट 3 मई को घोषित किया गया था। 2017 में इस परीक्षा में 5,33,701 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें से 5,07,938 स्टूडेंट्स रेग्युलर थे और 25,763 स्टूडेंट्स ने प्राइवेट परीक्षा दी थी। इनमें से 4,36,668 (4,27,414 रेग्युलर और 9,254 प्राइवेट) परीक्षार्थी पास हुए थे।

और पढ़ें: UGC ने देश भर के 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की, दिल्ली की 8 यूनिवर्सिटी शामिल, देखिए लिस्ट

Source : News Nation Bureau

Telangana Board school Board Result class 10th telangana
      
Advertisment