TBSE 10th Result: त्रिपुरा 10वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित, यहां चेक करें अपना परिणाम

त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने ( TBSE) ने आज दसवीं (10th) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. सभी छात्र अपना परिणाम tripuraresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बता दें कि त्रिपुरा बोर्ड दसवीं क्लास की परीक्षा में 39000 बच्चे सम्मिलत हुए थे.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Tripura 10th board result

Tripura 10th board result ( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने ( TBSE) ने आज दसवीं (10th) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. सभी छात्र अपना परिणाम tripuraresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.  बता दें कि त्रिपुरा बोर्ड दसवीं क्लास की परीक्षा में 39000 बच्चे सम्मिलत हुए थे.

Advertisment

गौरतलब है कि पिछले साल (2019) में त्रिपुरा बोर्ड (Tripura Board) 10वीं Madhyamik की परीक्षाएं 02 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित की गई थी. जबकि 10वीं या माध्यमिक के परिणाम 8 जून 2019 को जारी किया गया था. उम्मीद है कि इस बार भी त्रिपुरा बोर्ड 10वीं माध्यमिक की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल के महीने में ही आयोजित की जाएगी. हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से अभी तक कोई भी अपडेट या नोटिफिकेशन नहीं जारी हुआ है.

Source : News Nation Bureau

Education News In Hindi Board Result Tripura tripura board 10th result tbse 10th result
      
Advertisment