महिला कलेक्टर ने पेश की मिसाल, बेटी को प्राइवेट स्कूल की जगह भेजा आंगनवाड़ी में

कलेक्टर शिल्पा प्रभाकर ने आंगनवाड़ी को बढ़ावा देते हुए फैसला किया है कि वो अपनी बेटी को प्राइवेट स्कूल में नहीं बल्कि आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ने के लिए भेजेगी.

कलेक्टर शिल्पा प्रभाकर ने आंगनवाड़ी को बढ़ावा देते हुए फैसला किया है कि वो अपनी बेटी को प्राइवेट स्कूल में नहीं बल्कि आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ने के लिए भेजेगी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
महिला कलेक्टर ने पेश की मिसाल, बेटी को प्राइवेट स्कूल की जगह भेजा आंगनवाड़ी में

DM Shilpa Prabhakar Satish (फाइल फोटो)

तमिनाडू के तिरुनेलवी जिला की कलेक्टर ने लोगों के लिए एक मिसाल पेश करते हुए अपनी बेटी को आंगनवाड़ी भेजने का फैसला किया. कलेक्टर शिल्पा प्रभाकर ने आंगनवाड़ी को बढ़ावा देते हुए फैसला किया है कि वो अपनी बेटी को प्राइवेट स्कूल में नहीं बल्कि आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ने के लिए भेजेगी. कलेक्टर साहिबा के इस फैसले के बाद हर तरफ उनकी वाहवाही हो रही है. बता दें कि 2009 बैच की आईएएस ऑफिसर शिल्पा प्रभाकर सतीष जिले की पहली महिला कलेक्टर हैं.

Advertisment

शिल्पा से जब पूछा गया कि आपको किसने प्रेरित किया कि वो अपनी बेटी को घर के पास आंगनवाड़ी केंद्र में भेजना चाहिए.? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ही आंगनवाड़ी को प्रमोट करती है और आंगनवाड़ी विकास केंद्र होते है जो बच्चे के स्वास्थ्य का ध्यान रखते है. वो चाहती है कि उनकी बेटी समाज के हर वर्ग को जानें और पहचाने. साथ ही जल्दी तमिल भाषा भी सीखें.

और पढ़ें: क्या आप जानते हैं भारत में सबसे पहले कहां लागू हुआ था आरक्षण, जानें इसका इतिहास

उन्होंने पीटीआई भाषा को बताया, 'हमारे आंगनवाड़ी केंद्रों में सभी सुविधाएं हैं. यह (केन्द्र) मेरे घर के बिल्कुल पास है और वह (उनकी बेटी) लोगों से मिलती है और वहीं खेलती है.' कलेक्टर शिल्पा ने कहा, 'तिरूनेलवेली में कुछ हजार आंगनवाड़ी हैं और इनमें से सभी में अच्छे शिक्षक हैं जो बच्चों की देखभाल करने में सक्षम हैं तथा हमारे पास अच्छा आधारभूत ढांचा और खेलने की सामग्री है.'

Source : News Nation Bureau

tamil-nadu Anganwadi Tirunelveli Shilpa Prabhakar Satish Tirunelveli Collector
      
Advertisment