केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) एक बार फिर से 10 की बोर्ड की परीक्षा की शुरुआत करेगी। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को इसकी घोषणा की। यह 2017-18 सत्र से लागू होगा। राजस्थान के शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने यह बताया।
केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की 25 अक्टूबर को हुई बैठक में 10वीं की परीक्षा को फिर से शुरू करने का प्रस्ताव लाया गया था, जिसे केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया।
इससे पहले 2010 में सरकार ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा खत्म कर ग्रेडिंग की सुविधा शुरू की गई थी। तब यह तर्क दिया गया था कि इससे बच्चों पर पढ़ाई का दबाव कम होगा। बाद में यूपीए-2 के समय इसे वैकल्पिक बना दिया गया था।
HIGHLIGHTS
- 2017-18 सत्र से फिर शुरू होगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा
- सरकार ने पहले ही दे दिया था इशारा