NCERT ने टेक्सटबुक में शुरू की QR कोड प्रक्रिया, 2019 शैक्षणिक सत्र से होगी लागू

राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान (एनसीईआरटी) ने अपनी टेक्सटबुक में क्विक रिस्पांस (क्यूआर) कोड की प्रक्रिया आरंभ की है।

राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान (एनसीईआरटी) ने अपनी टेक्सटबुक में क्विक रिस्पांस (क्यूआर) कोड की प्रक्रिया आरंभ की है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
NCERT ने टेक्सटबुक में शुरू की QR कोड प्रक्रिया, 2019 शैक्षणिक सत्र से होगी लागू

NCERT ने टेक्सटबुक में शुरू की QR कोड प्रक्रिया

राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान (एनसीईआरटी) ने अपनी टेक्सटबुक में क्विक रिस्पांस (क्यूआर) कोड की प्रक्रिया आरंभ की है। यह प्रक्रिया 2019 के शैक्षणिक सत्र से लागू होने की उम्मीद है।

Advertisment

इस क्यूआर कोड की मदद से छात्रों को टेक्सटबुक के अध्यायों के अतिरिक्त लैपटॉप पर पढ़ने में मदद मिलेगी।

क्यूआर कोड काले और सफेद चौकोर से बना एक विशेष प्रकार का कोड होता है। स्मार्टफोन के कैमरे द्वारा इसमें स्टोर की गई वेब लिंक या अन्य सूचना को पढ़ा जा सकता है।

एनसीईआरटी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, 'पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन, ऐनिमेशन, ई-सामग्री, नक्शे और विडियो सहित संबंधित सहयोगी पाठ्य सामग्री के पहचान की प्रक्रिया हम शुरू कर चुके हैं।'

अधिकारी ने बताया कि कक्षा एक से 12 तक की सभी टेक्सटबुक की सामग्री को क्यूआर कोड से लिंक किया जाएगा। यह क्यूआर कोड इन किताबों पर छपा होगा। उन्होंने बताया कि 2019 के शैक्षणिक सत्र से इस कोड को लागू करने की उम्मीद है।

और पढ़ें : 18 दिन में न्याय : रेप के आरोपी पिता को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सज़ा

Source : News Nation Bureau

QR code NCERT NCERT textbook
      
Advertisment