NBSE results 2017: नागालैंड बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम

नागालैंड स्कूली शिक्षा बोर्ड (एनबीएसई), कोहिमा जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी करने वाला है। किसी भी वक्त परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो सकता है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
NBSE results 2017: नागालैंड बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम

नागालैंड स्कूली शिक्षा बोर्ड

नागालैंड स्कूली शिक्षा बोर्ड (एनबीएसई), कोहिमा सोमवार दोपहर 10वीं और 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। एग्जाम बाद से ही जो परीक्षार्थी अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे आखिर उनका इंतजार खत्म हुआ।

Advertisment

परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट Nagaland.gov.in और nbsenagaland.com पर घोषित किए गए। रिजल्ट के दौरान सर्वर में कुछ दिक्कत आ सकती है। ऐसे में स्टूडेंट्स धैर्य के साथ वेबसाइट चेक करते रहें।

एनबीएसई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'एनबीएसई द्वारा आयोजित एचएसएलसी और एचएसएसएलसी परीक्षा 2017 के अंतिम परिणाम 8 मई 2017 की दोपहर में घोषित किए जाएंगे।'

और पढ़ेंः JEE Main 2017 का रिजल्ट घोषित, कंपाउंडर के बेटे ने किया टॉप

नागालैंड जनजातियों द्वारा व्यापक विरोध के बीच राज्य भर में 76 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 22,446 छात्र शामिल हुए थे।

यूं देखें रिजल्ट
- Nagaland.gov.in पर जाएं

- NBSE results पर क्लिक करें

- इसके अलावा विद्यार्थी सीधे यहां भी जा सकते हैं -https://www.nagaland.gov.in/portal/portal/StatePortal/NotificationsAndAlerts/NBSEResults

- परीक्षा का वर्ष चुनें

- कोर्स का चुनाव करें (न्यू कोर्स/ओल्ड कोर्स)

- रोल नंबर डालें और सब्मिट करें

और पढ़ेंः बैंक ऑफ इंडिया में निकली बंपर भर्ती, 670 पदों पर वैकेन्सी, अभी आवेदन करें

एसएमएस के जरिए पा सकते हैं रिजल्‍ट

वेबसाइट के अलावा स्‍टूडेंट्स एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट पा सकते हैं। एसएमएस के जरिए रिजल्ट पाने के लिए बोर्ड द्वारा जारी नंबरों पर एसएमएस भेजना होगा।

10वीं का रिजल्‍ट पाने के लिए NB10ROLL NUMBER लिखकर 54242 पर भेजें।

12वीं का रिजल्‍ट पाने के लिए NB12ROLL NUMBER लिखकर 54242 पर भेजे।

नागालैंड स्कूली शिक्षा बोर्ड की स्थापना वर्ष 1973 में हुई थी। बोर्ड 1 अक्टूबर, 1974 से कार्य कर रहा है।

Source : News Nation Bureau

class 10th result hslc class 12th result hsslc Nagaland Board
      
Advertisment