Navodaya Vidyalaya Samiti: क्लास 6 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें Apply

बताया जा रहा है कि एडमिशन के लिए बच्चों का चयन दो चरणों में होगा. चयन का पहला चरण 11 जनवरी 2020 को होगा और दूसरा 11 अप्रैल 2020 को होगा

author-image
Aditi Sharma
New Update
Navodaya Vidyalaya Samiti: क्लास 6 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें Apply

नवोदय विद्यालय समिति में क्लास 6 के एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. जो भी विद्यार्थी JNVST 2020 यानी साल 2020 में क्लास छठी में एडमिशन लेना चाहते हैं वो रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2019 है. बता दें पूरे देशभर में नवोदय विद्दालय समिति के कुल 661 स्कूल हैं जिनमें से 636 काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि एडमिशन के लिए बच्चों का चयन दो चरणों में होगा. चयन का पहला चरण 11 जनवरी 2020 को होगा और दूसरा 11 अप्रैल 2020 को होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Karnataka MBBS 2019 Counselling: सेकेंड राउंड काउंसलिंग का रिजल्ट आज होगा जारी

कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?

जो विद्यार्थी एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन करने के लिए नवोदय विद्यालय समिति ती ऑफिशियल वेबसाइट (www.navodaya.gov.in और www.nvsadmissionclasssix.in) पर जाना होगा. इसके बाद छात्रों को एडमिट कार्ड भी दो चरणों में जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: GSEB: गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम का कंपार्टमेंट रिजल्ट हुआ जारी, यहां पढ़े पूरी Detail

जानकारी के मुताबिक पहले चरण में एडमिट कार्ड एक दिसंबर को जारी किया जाएगा औक दूसरे चरण में 1 मार्च 2020 को जारी किया जाएगा. बताया जा रहा है कि सेलेक्शन टेस्ट कई क्षेत्रीय भाषाओं में कराया जाएगा. बच्चों का चयन मेंटल एबिलिटी टेस्ट, एरिथमेटिक टेस्ट और लैंग्वज टेस्ट के आधार पर होगा.

Source : News Nation Bureau

Navodaya Vidya Navodaya Vidyalaya Samiti class 6 admission 2020 Navodaya Vidyalaya Samiti Admission 2020 Navodaya Vidyalaya Samiti admission Navodaya Vidyalaya Samiti registration Navodaya Vidyalaya Samiti class 6 admission Navodaya Vidyalaya Samiti
      
Advertisment