पार्टनरशिप मोड में खुलेंगे 21 नए सैनिक स्कूल, मोदी सरकार ने जी मंजूरी

इनमें से 17 स्कूल ब्राउनफील्ड चलाने वाले स्कूल हैं और चार ग्रीनफील्ड स्कूल हैं जो जल्द ही चालू हो जाएंगे, जबकि गैर सरकारी संगठनों, ट्रस्टों और समितियों के पास 12 स्वीकृत नए स्कूलों की हिस्सेदारी है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Sainik School

सैनिक स्कूलों को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला. ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

रक्षा मंत्रालय ने इस शैक्षणिक वर्ष के लिए गैर सरकारी संगठनों, निजी स्कूलों और राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में 21 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दी है. ये स्कूल पार्टनरशिप मोड में देशभर में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने की सरकार की पहल के शुरुआती चरण में स्थापित किए जाएंगे. ये मौजूदा सैनिक स्कूलों से अलग होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने के सपने के का उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने सहित करियर के बेहतर अवसर प्रदान करना है.

Advertisment

यह निजी क्षेत्र को आज के युवाओं को कल के जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए परिष्कृत करके राष्ट्र निर्माण की दिशा में सरकार के साथ हाथ से काम करने का अवसर भी देता है. इनमें से 17 स्कूल ब्राउनफील्ड चलाने वाले स्कूल हैं और चार ग्रीनफील्ड स्कूल हैं जो जल्द ही चालू हो जाएंगे, जबकि गैर सरकारी संगठनों, ट्रस्टों और समितियों के पास 12 स्वीकृत नए स्कूलों की हिस्सेदारी है. छह निजी स्कूल और तीन राज्य सरकार के स्वामित्व वाले स्कूल ऐसे अनुमोदित नए सैनिक स्कूलों की सूची में जगह पाते हैं.

मौजूदा सैनिक स्कूलों के विपरीत, जो विशुद्ध रूप से आवासीय प्रकृति के हैं. सात नए सैनिक स्कूल डे स्कूल हैं और ऐसे 14 नए स्वीकृत स्कूलों में आवासीय व्यवस्था है. ये नए सैनिक स्कूल, संबंधित शिक्षा बोर्डों से संबद्धता के अलावा, सैनिक स्कूल सोसायटी के तत्वावधान में कार्य करेंगे और सोसायटी द्वारा निर्धारित साझेदारी मोड में नए सैनिक स्कूलों के लिए नियमों और विनियमों का पालन करेंगे. ये अपने संबद्ध बोर्ड के नियमित पाठ्यक्रम के अलावा सैनिक स्कूल पैटर्न के छात्रों को एकेडमिक प्लस पाठ्यक्रम की शिक्षा भी देंगे.

HIGHLIGHTS

  • बच्चों को बेहतर नागरिक बनाने की पहल
  • 100 सैनिक स्कूलों से इतर खुलेंगे नए 
पार्टनरशिप मोड मोदी सरकार सैनिक स्‍कूल Modi Government Partnership Mode Sainik School
      
Advertisment