logo-image

MP Borad Results 2017: 10वीं और 12वीं के नतीजे शुक्रवार को, जानिए कहां देख सकेंगे रिजल्ट

कक्षा 12 में 11 लाख 56 हजार और कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 7 लाख 12 हजार विद्यार्थी शामिल हुए हैं। परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को एक साथ घोषित किए जाएंगे।

Updated on: 11 May 2017, 06:14 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे शुक्रवार को घोषित होंगे। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, उच्च विद्यालय व उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को एक साथ घोषित किए जाएंगे। इस साल कक्षा 12 एवं कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 18 लाख 68 हजार विद्यार्थी शामिल हुए हैं।

कक्षा 12 में 11 लाख 56 हजार और कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 7 लाख 12 हजार विद्यार्थी शामिल हुए हैं।

छात्र मध्‍यप्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.mpresults.nic.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

बताया गया है कि मुख्यमंत्री निवास में 12 मई को मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हिस्सा लेंगे और उच्च विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक के मेधावी छात्रों को प्रशस्ति-पत्र एवं मेडल प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़ें: NEET परीक्षा में नकल रोकने के लिए केरल में उतरवाए छात्राओं के अंडरगार्मेंट्स

यह भी पढ़ें: IPL 2017: पुणे सुपरजाएंट के मालिक गोयनका ने राजस्थान रॉयल्स में हिस्सेदारी की बात को नकारा